मुंबई — सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की बहुप्रतीक्षित रोमांटिक कॉमेडी फिल्म परम सुंदरी को आखिरकार नई रिलीज डेट मिल गई है। पहले यह फिल्म 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे 29 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान एक मोशन पोस्टर के जरिए किया गया, जिसमें फिल्म को “साल की सबसे बड़ी प्रेम कहानी” बताया गया है। इस फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है, जबकि इसे दिनेश विजान और मैडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है।
क्यों बदली गई डेट?
फिल्म की पुरानी रिलीज डेट अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 से टकरा रही थी, ऐसे में दोनों ही फिल्मों के निर्माताओं ने टकराव से बचने के लिए अपनी-अपनी रिलीज टाल दी।
पहली बार साथ नजर आएंगे सिद्धार्थ और जाह्नवी
फिल्म परम सुंदरी की एक और खास बात यह है कि इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर पहली बार स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। इस नई जोड़ी को देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं।
गाना ‘परदेसिया’ को भी मिला प्यार
फिल्म का पहला रोमांटिक गाना परदेसिया हाल ही में रिलीज हुआ है और दर्शकों से इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। मेकर्स जल्द ही फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज करने की योजना में हैं।
फिल्म के ट्रेलर और अन्य गानों का इंतज़ार कर रहे फैंस के लिए 29 अगस्त एक खास दिन साबित हो सकता है, जब यह फिल्म देशभर में बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।