स्वतंत्रता दिवस से पहले लाल किले की सुरक्षा में बड़ी चूक, डमी आतंकियों’ को नहीं पकड़ पाए 7 पुलिसकर्मी, सस्पेंड

स्वतंत्रता दिवस से पहले लाल किले की सुरक्षा में बड़ी चूक, डमी आतंकियों’ को नहीं पकड़ पाए 7 पुलिसकर्मी, सस्पेंड

स्वतंत्रता दिवस से पहले राजधानी दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं, लेकिन इसी बीच ऐतिहासिक लाल किले की सुरक्षा में गंभीर लापरवाही सामने आई है। मॉक ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा एजेंसियों द्वारा भेजे गए डमी बम को पकड़ने में नाकाम रहने पर ड्यूटी में तैनात 7 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

डीसीपी: लापरवाही बर्दाश्त नहीं, सुरक्षा में नहीं होगी कोई ढिलाई
डीसीपी नॉर्थ सेंट्रल राजा बांठिया ने बताया कि इस तरह की चूक को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मॉक ऑपरेशन में डमी आतंकियों और डमी बमों को लाल किले के भीतर प्रवेश मिल गया, जिससे यह चूक सामने आई। उन्होंने बताया कि सभी नाकाम पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है और विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

बांग्लादेशी नागरिक हिरासत में, हाई अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां
इसी बीच सोमवार को लाल किले में घुसपैठ कर रहे पांच बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ में कोई संदिग्ध गतिविधि सामने नहीं आई, लेकिन सभी को डिपोर्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

15 अगस्त को लेकर अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था
डीसीपी बांठिया ने बताया कि 15 अगस्त को लेकर लाल किले में ट्रिपल लेयर सिक्योरिटी लगाई गई है। आईआईटी गेट, नेटा गेट और लोहे वाले गेट जैसे सभी प्रमुख प्रवेश द्वारों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि स्वतंत्रता दिवस का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जा सके।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email