देहरादून। बैंक में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने क्लर्क (जूनियर एसोसिएट– ग्राहक सहायता एवं बिक्री) पदों पर 6589 भर्तियां निकाली हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 26 अगस्त 2025 तय की गई है।
इस भर्ती में 5180 पद रेगुलर वैकेंसी और 1409 पद बैकलॉग श्रेणी में शामिल हैं। रेगुलर वैकेंसी में 2255 पद अनारक्षित वर्ग के लिए निर्धारित किए गए हैं।
पात्रता मानदंड
- उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता।
- आवेदक की आयु 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आयु की गणना 1 अप्रैल 2025 से की जाएगी।
आवेदन प्रक्रिया (Step-by-Step)
- सबसे पहले एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
- Careers सेक्शन पर क्लिक करें।
- “SBI Clerk (Junior Associate) Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें।
- New Registration करके मांगी गई डिटेल भरें।
- आवश्यक दस्तावेज, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
- कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें।
- फाइनल सबमिशन करने के बाद एप्लिकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।