Top Banner Top Banner
अतिवृष्टि से प्रभावित जिलों पर सीएम धामी की हाई लेवल मीटिंग, राहत-बचाव कार्य तेज करने के निर्देश

अतिवृष्टि से प्रभावित जिलों पर सीएम धामी की हाई लेवल मीटिंग, राहत-बचाव कार्य तेज करने के निर्देश

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को अपने आवास पर, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल और टिहरी जिले के कुछ क्षेत्रों में अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की और हालात का जायजा लिया और संबंधित जिलाधिकारियों से फोन पर वार्ता कर राहत एवं बचाव कार्यों को त्वरित गति से संचालित करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों से कहा कि प्रभावित लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए और राहत एवं बचाव कार्यों में किसी भी प्रकार की देरी न हो। मुख्यमंत्री आपदा प्रबंधन की इस उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्रों में सभी मूलभूत सुविधाएं शीघ्र उपलब्ध कराई जाएं। सड़क, विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में उन्हें तत्काल सुचारू किया जाए। उन्होंने वर्चुअल माध्यम से रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और टिहरी के जिलाधिकारियों से अतिवृष्टि से हुए भूस्खलन की घटनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा राहत एवं बचाव कार्यों में और तेजी लाने के निर्देश दिए।

सीएम धामी ने यह भी स्पष्ट किया कि पूरे मानसून सीजन तक शासन और प्रशासन अलर्ट मोड पर रहे। जिलाधिकारियों द्वारा आपदा राहत कार्यों के लिए जो भी आवश्यक संसाधन और सुविधाएं अपेक्षित हों, उन्हें तत्काल उपलब्ध कराया जाए। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रभावित परिवारों को निर्धारित मानकों के अनुसार मुआवजा शीघ्र उपलब्ध हो।

बैठक में प्रमुख सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, प्रमुख सचिव शैलेश बगोली, अपर पुलिस महानिदेशक एपी अंशुमान, सचिव, आपदा प्रबंधन, विनोद कुमार सुमन, आयुक्त, गढ़वाल, विनय शंकर पांडेय तथा विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते उपस्थित रहे। हैडिंग बना

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email