भारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, IOA ने दी सहमति

भारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, IOA ने दी सहमति

हैदराबाद। भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने 13 अगस्त को आयोजित विशेष आम बैठक (SGM) में 2030 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी के लिए भारत की बोली को मंजूरी दे दी। यह फैसला 31 अगस्त की समय सीमा से पहले लिया गया है, जब अंतिम बोली दस्तावेज जमा करने की आखिरी तारीख है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई मौकों पर 2036 ओलंपिक की मेजबानी की इच्छा जता चुके हैं, ऐसे में 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय खेलों में अपनी स्थिति मजबूत करने का अहम अवसर माना जा रहा है।

भारत ने अहमदाबाद को मेजबान शहर के रूप में प्रस्तावित किया है, हालांकि आईओए अध्यक्ष पीटी उषा के अनुसार भुवनेश्वर और दिल्ली भी संभावित विकल्प हैं। उन्होंने बताया कि सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है और तैयारियां आगे बढ़ेंगी।

2030 में अगर भारत को मेजबानी मिलती है, तो यह 2010 के बाद दूसरी बार होगा जब देश में कॉमनवेल्थ गेम्स होंगे। आईओए संयुक्त सचिव कल्याण चौबे ने कहा कि निशानेबाजी, तीरंदाजी, कुश्ती जैसे पदक विजेता खेलों के साथ-साथ कबड्डी और खो-खो जैसे पारंपरिक खेल भी शामिल करने की योजना है।

अगले राष्ट्रमंडल खेल 2026 में ग्लासगो, स्कॉटलैंड में होंगे।