देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। पटेल नगर क्षेत्र के देहराखास में 14 वर्षीय किशोरी का शव घर के अंदर पंखे से लटका मिला। प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, किशोरी अपनी बड़ी बहन और जीजा के साथ रहती थी। घटना के समय वह घर में अकेली थी, जबकि उसकी बहन और जीजा अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी पर थे। परिजनों के मुताबिक, किशोरी के पिता का निधन पहले ही हो चुका था, जिसके बाद बड़ी बहन ने उसे अपने पास रखा हुआ था।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने पंचनामा भरकर मामले की जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।