आज दिनांक 12/8/2025 को ओंकारानन्द सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग, टिहरी गढ़वाल में आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत संचालित ‘हर घर तिरंगा, हर घाट तिरंगा अभियान’ के तहत हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य डॉ अर्चना धपवाल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं नमामि गंगे प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में किया गया । कार्यक्रम में सभी छात्र छात्राओं को हर घर तिरंगा अभियान के उद्देश्यों से अवगत कराया गया । उक्त कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
