Top Banner Top Banner
पंचायत चुनावों में कथित धांधली और कानून-व्यवस्था पर गरमाया सदन, कांग्रेस का हंगामा; चार बार स्थगित हुई कार्यवाही

पंचायत चुनावों में कथित धांधली और कानून-व्यवस्था पर गरमाया सदन, कांग्रेस का हंगामा; चार बार स्थगित हुई कार्यवाही

उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र की मंगलवार को हंगामेदार शुरुआत हुई। पूरा प्रश्नकाल प्रदेश में हाल में संपन्न पंचायत चुनावों में कथित धांधली और बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर तत्काल चर्चा कराए जाने की कांग्रेस की मांग की भेंट चढ़ गया।

सुबह 11 बजे जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने नियम 310 के तहत तत्काल चर्चा कराने की मांग रखी। विपक्षी सदस्य नारेबाजी करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण के आसन के सामने आ गए।

विपक्षी विधायकों का हंगामा

  • विपक्ष ने प्रश्नकाल स्थगित कर मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की।
  • नारेबाजी और हंगामे के बीच विपक्षी सदस्य विधानसभा सचिव की मेज तक पलट लाए
  • विधानसभा अध्यक्ष को बार-बार कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।

चार बार स्थगित हुई कार्यवाही

लगातार हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही को कुल चार बार स्थगित करना पड़ा। कार्यवाही स्थगित होने के दौरान विपक्षी सदस्य आसन के निकट बैठकर नारेबाजी करते रहे।

सदन के बाहर भी विरोध

सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा के बाहर कांग्रेस के पूर्व विधायकों ने भी पंचायत चुनावों में धांधली और कानून-व्यवस्था के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email