मसूरी — बदरीनाथ से लौट रहे श्रद्धालुओं का हेलीकॉप्टर रविवार दोपहर घने कोहरे के कारण दिशा भटक गया। हालांकि, पायलट की सूझबूझ से एक बड़ी दुर्घटना टल गई। ट्रांस भारत एविएशन का यह हेलीकॉप्टर मसूरी इंटरनेशनल स्कूल के मैदान में आपात लैंडिंग कराई गई, जहां पायलट और सभी पांच यात्री सुरक्षित रहे।
हेलीकॉप्टर बदरीनाथ से पांच श्रद्धालुओं को लेकर देहरादून के सहस्त्रधारा हेलीपैड के लिए रवाना हुआ था, लेकिन खराब विजिबिलिटी के चलते यह रास्ता भटक गया। पायलट ने पहले पोलो ग्राउंड में लैंडिंग का प्रयास किया, फिर मसूरी इंटरनेशनल स्कूल के मैदान को चुना।
स्कूल प्रबंधन ने यात्रियों का स्वागत किया और उन्हें गेस्ट हाउस में ठहराया गया। स्कूल स्टाफ के अनुसार, हेलीकॉप्टर की अचानक लैंडिंग से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा, लेकिन जल्द ही स्थिति सामान्य हो गई।
उत्तराखंड में फिलहाल मौसम खराब है — ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश जारी है। इसी कारण घना कोहरा छाया हुआ है, जिसके चलते यह स्थिति बनी। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।