मुंबई। बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। मशहूर अभिनेता सतीश शाह का 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने आज 25 अक्टूबर को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली।
जानकारी के अनुसार, सतीश शाह पिछले कुछ समय से किडनी से जुड़ी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। लगातार तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।
सतीश शाह का फिल्म और टीवी जगत में शानदार करियर चार दशकों से अधिक लंबा रहा। उन्होंने ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ जैसे मशहूर टीवी शो में इंद्रवदन साराभाई का किरदार निभाकर करोड़ों दर्शकों के दिलों में जगह बनाई। इसके अलावा उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग और अभिनय से दर्शकों को खूब हंसाया।
उनके निधन से बॉलीवुड और टीवी जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। फिल्मी हस्तियां और प्रशंसक सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।