देहरादून, 13 अक्टूबर। ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में ‘स्टूडेंट ग्राफेस्ट-2025’ जोरदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ शुरू हो गया। इस उत्सव ने छात्र-छात्राओं के हुनर, जोश और रचनात्मकता को एक अनूठा मंच पर चमकाने का अवसर दिया।
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के ग्राउंड में आज स्टूडेंट ग्राफेस्ट की ब्लॉकबस्टर शुरुआत हुई। जहां हर तरफ म्यूजिक, एनर्जी और डांस का तूफान छा गया।

इस शाम की शुरुआत सोलो सिंगिंग श्रेणी से हुई, जिसमें बीएससी फॉरेंसिक साइंस की प्रतिष्ठा शर्मा और बीएससी आईटी के नीरज काफले ने अपने गीत सुनाए। इसके बाद बीटबॉक्स श्रेणी में बीटेक सीएसई के अश्वथ शैली और बीसीए एआई/डीएस के अदम्यवीर सिंह ने अपनी कला दिखाई। सोलो सिंगिंग वेस्टर्न श्रेणी में बीए साइकोलॉजी की लावण्या रौथान और बीटेक प्रथम वर्ष की अनन्या मोंडल ने अपने गीतों के माध्यम से दर्शकों का मनोरंजन किया।
मंच पर छात्रों के नृत्यों ने सभी का ध्यान खींचा। सोलो डांस श्रेणी में बीपीटी की भाव्या शाह और बीए साइकोलॉजी की सोनंशा बेनीवाल ने अपनी कला से माहौल जीवंत किया। ग्रुप डांस श्रेणी में देहरादून भांगड़ा क्लब, टीम देवभूमि और गोरखा पलटन 2.0 ने अपने परंपरागत और सांस्कृतिक नृत्य दिखाए। फ्रीस्टाइल रैप बैटल में बीबीए के अनुराग रावत और बीसीए के विद्यांश उनियाल ने अपने रैप से दर्शकों का ध्यान खींचा।
पहले दिन के शानदार प्रदर्शन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि ग्राफेस्ट केवल एक महोत्सव नहीं, बल्कि छात्रों की असाधारण प्रतिभा और क्रिएटिविटी को उजागर करने का एक पावर-पैक मंच है।
ग्राफिक एरा के छात्र-छात्राएं पढ़ाई के साथ-साथ कला, संस्कृति और रचनात्मक गतिविधियों में भी अपनी प्रतिभा बिखेर रहे हैं। यह महोत्सव सिर्फ एंटरटेनमेंट तक सीमित नहीं रहा, बल्कि भावी पेशेवरों के लिए ऊर्जा, प्रेरणा और नए आइडियाज का एक ड्राइविंग फोर्स और क्रिएटिव इनस्पिरेशन हब बन गया।
ग्राफेस्ट में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ० नरपिंदर सिंह, प्रो-वीसी डॉ० संतोष एस. सर्राफ, कुलसचिव डॉ० नरेश कुमार शर्मा, विभिन्न विभागों के अध्यक्ष सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुए। पूरे ग्राउंड में हजारों छात्र-छात्राएं झूमते, गाते और उत्सव की ऊर्जा में डूबे नजर आए।
Related posts:
- ग्राफिक एरा में ग्राफेस्ट-25 का शानदार आगाज,छात्र-छात्राओं पर केंद्रित रहेगा ग्राफेस्ट- डॉ. घनशाला
- ग्राफिक एरा में ग्राफेस्ट-2024 की शाम बॉलीवुड सिंगर मोहित चौहान का जादू चला
- दुनिया के टॉप 30 कोडर्स में पांच छात्र ग्राफिक एरा के, 87 देशों के कोडिंग के ग्रेंड फिनाले में ग्राफिक एरा ने दिखाया कमाल
- डीजे कलाकार ब्रोकोड व आफ्टरऑल द्वारा ग्राफेस्ट में शानदार प्रस्तुति
- अमित त्रिवेदी के गानों पर घंटों नाचे छात्र-छात्राएं, ग्राफेस्ट में ‘शाम शानदार आसमां से आ गिरी…’
- ग्राफिक एरा में चला हाॅगवडर्स का जादू, ग्राफेस्ट में जमकर झूमें छात्र-छात्राएं