‘हिमप्रवाह 2.0’ दो दिवसीय शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल का आयोजन
देहरादून, 14 अक्टूबर। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में आयोजित दो दिवसीय शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल ‘हिमप्रवाह 2.0’ में देशभर से आई युवा प्रतिभाओं की फिल्मों ने खूब सराहना बटोरी। इस फेस्टिवल में शॉर्ट फिल्म ‘इकोज़ ऑफ द माउंटेन’ ने बेस्ट फिल्म का खिताब अपने नाम किया।
50 से अधिक फिल्मों का प्रदर्शन
देश के विभिन्न हिस्सों से आई 50 से अधिक शॉर्ट फिल्में और डॉक्यूमेंट्रीज़ इस फेस्टिवल में प्रदर्शित की गईं। इनमें मसान, नियति, विक्रम और बेताल, आनंदी, मोक्ष, सत्यविरूपण जैसी फिल्मों ने दर्शकों का दिल जीता। फिल्मों में मिथकों और लोककथाओं, विज्ञान और समाज, जलवायु परिवर्तन, सांस्कृतिक विरासत और विकास जैसे विषयों को सुंदर और प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया।
तारों के नीचे सिनेमा का जादू
फेस्टिवल का सबसे आकर्षक पहलू रहा ओपन-एयर सिनेमा, जहाँ दर्शकों ने तारों के नीचे बड़ी स्क्रीन पर फिल्मों का आनंद लिया — यह अनुभव सभी के लिए अविस्मरणीय रहा।
पुरस्कार विजेताओं की झलक
समापन समारोह में सर्वश्रेष्ठ फिल्मों और कलाकारों को सम्मानित किया गया —
🏆 बेस्ट फिल्म: इकोज़ ऑफ द माउंटेन
🎥 बेस्ट डॉक्यूमेंट्री: प्रलय
👩🎤 बेस्ट एक्टर (फीमेल): खुशी रौतेला (शक्ति)
👨🎤 बेस्ट एक्टर (मेल): ओम नूनवाल (स्तम्भ)
🎬 बेस्ट डायरेक्टर: यू. वी. खियाल
🎶 बेस्ट ओरिजिनल म्यूजिक स्कोर: यू. वी. खियाल
📷 बेस्ट सिनेमैटोग्राफर: अम्मी
✂️ बेस्ट एडिटर: द अदर साइड ऑफ लेक
फिल्म जगत के विशेषज्ञ रहे मौजूद
इस अवसर पर फिल्म निर्माता अरुण कुमार बेस, शाश्वती तालुकदार, संतोष रावत, निर्देशक एवं अभिनेता के. राम नेगी, अभिनेता व गीतकार मनु ऋषि चड्ढा, तथा विश्वविद्यालय के मीडिया एंड मास कम्युनिकेशन विभाग की हेड डा. ताहा सिद्दीकी, डा. हिमानी बिंजोला, डा. आकृति ढोंडियाल बडोला, गिरजा शंकर सेमवाल, विपुल तिवारी, संदीप भट्ट सहित अनेक शिक्षक और छात्र मौजूद रहे।
Related posts:
- केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर 24 सितंबर को पहले हिमालयन फिल्म महोत्सव की शुरुआत करेंगे
- मुख्यमंत्री धामी से फिल्म अभिनेता अनुपम खेर व प्रसून जोशी की मुलाकात, उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग को लेकर हुई चर्चा
- ‘भूल भुलैया 2’ की सफलता पर तब्बू ने कहा- हिट फिल्म से सबको होता है फायदा
- सीएम धामी ने किया फिल्म निर्माता सत्यजीत मिश्रा की फिल्म ‘जान अभी बाकी है’ के मोशन पोस्टर का विमोचन
- ग्राफिक एरा में ‘हिमप्रवाह’ फिल्म फेस्टिवल: समाज का प्रतिबिंब हैं फिल्में – सतपाल महाराज
- सीएम धामी ने दोहराया उत्तराखंड को फिल्म हब बनाने का संकल्प, “मेरी प्यारी बोई” के प्रीमियर में हुए शामिल