ग्रामीणों के लिए स्वास्थ्य व शिक्षा जागरूकता पर शिविर

ग्रामीणों के लिए स्वास्थ्य व शिक्षा जागरूकता पर शिविर

देहरादून, 13 अक्टूबर। ग्राफिक एरा मेडिकल कॉलेज ने निशुल्क चिकित्सा शिविर में स्वास्थ्य जांच और ब्लड टेस्ट के साथ ही, मानसिक स्वास्थ्य और स्वस्थ जीवन शैली पर सत्र में ग्रामीणों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति सजग किया गया।

ग्राफिक एरा मेडिकल कॉलेज ने सेवा पर्व 2025 के तहत बुलावाला गांव में मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। शिविर में डाॅ० दीपा, डॉ० नेहा और डॉ० वैभव उनियाल की टीम ने 80 से अधिक ग्रामीणों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य जांच, ब्लड टेस्ट और आवश्यक दवाइयां वितरित की। साथ ही लोगों को निवारक स्वास्थ्य, संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और स्वच्छ जीवनशैली अपनाने के लिए मार्गदर्शन भी दिया गया। 

उच्च शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम में छात्रों को करियर विकल्प, स्किल-आधारित शिक्षा, छात्रवृत्ति और विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध अवसरों के बारे में जानकारी भी दी गई। यह शिविर ग्राफिक एरा मेडिकल कॉलेज और उन्नत भारत अभियान (यूबीए) सेल ने संयुक्त रूप से आयोजित किया। शिविर में यूबीए सेल के कोऑर्डिनेटर डॉ० संजीव कुमार, कॉर्डिनेटर डॉ०  ए. एस. शुक्ला, ग्राफिक एरा मेडिकल कॉलेज कर्मचारी एवं ग्राफ़िक एरा के शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।