आज दिनांक 17/10/2025 को ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग ,टिहरी गढ़वाल में प्रभारी प्राचार्य डॉ अर्चना धपवाल की अध्यक्षता में समाजशास्त्र विभागीय परिषद् के अन्तर्गत पूर्व में आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं के नामों की घोषणा कर सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया ।
निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी. ए. चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा तानिया, द्वितीय स्थान बी. ए. चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा अमीषा चौहान एवं तृतीय स्थान बी. ए. चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा सुमन रावत ने प्राप्त किया । सभी विजेता छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय की प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर समाजशास्त्र विभाग प्रभारी डॉ शीतल ने सभी विजेता छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।