देवप्रयाग (टिहरी गढ़वाल), 9 नवंबर 2025।
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय, देवप्रयाग में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई की ओर से एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नर्वदेश्वर शुक्ला ने की, जबकि आयोजन का सफल संचालन एनएसएस इकाई के संयोजक डॉ. ओमप्रकाश ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और राज्य गीत से हुआ। इस अवसर पर डॉ. नर्वदेश्वर शुक्ला ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य की प्रगति और पर्यावरण संरक्षण में युवाओं की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं में सेवा, अनुशासन और समाज के प्रति समर्पण की भावना को विकसित करती है।
शिविर की शुरुआत में एनएसएस स्वयंसेवकों ने स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के उद्देश्य से एक जागरूकता रैली निकाली। रैली में “स्वच्छ उत्तराखंड, स्वस्थ उत्तराखंड”, “हरियाली है जीवन का आधार” जैसे नारे लगाए गए। इसके पश्चात् स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर कैंपस की सफाई की और प्लास्टिक मुक्त परिसर बनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। लोकगीत, नृत्य, कविता पाठ और राज्य की लोकसंस्कृति पर आधारित नाटिका ने वातावरण को उत्सवमय बना दिया। प्रतिभागी छात्रों ने उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति, परंपरा और लोक जीवन को मंच पर जीवंत कर दिया।
कार्यक्रम के समापन सत्र में डॉ. ओमप्रकाश ने सभी अतिथियों, निर्णायकों और स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस शिविर के माध्यम से युवाओं में न केवल सामाजिक जिम्मेदारी की भावना जागृत हुई, बल्कि राज्य के प्रति प्रेम और गर्व का भाव भी सशक्त हुआ है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, कर्मचारी, और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य रजत जयंती वर्ष के उत्सव को सेवा, स्वच्छता और संस्कृति के माध्यम से मनाना रहा, जो अपने उद्देश्य में पूरी तरह सफल रहा।