ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में तृतीय एक दिवासीय कैंप के तहत, वीरा फाउंडेशन के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य प्रोफेसर नर्वदेश्वर शुक्ला की अध्यक्षता में एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ ओमप्रकाश द्वारा किया गया। आपने रक्तदान के प्रति जागरूकता कार्यक्रम चलाया , जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त स्वयंसेवको / प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर वीरा फाउंडेशन की ओर से डॉ सुशील रावत ने सभी सदस्यों को रक्तदान के महत्व को समझाते हुए बताया कि रक्तदान से हम तीन जिंदगियां बचा सकते हैं। आपने कहा कि हमें खुद को स्वस्थ रखने के लिए भी रक्तदान करना चाहिए तथा इसमें बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता निभानी चाहिए ।
प्राचार्य प्रोफेसर नर्वदेश्वर शुक्ला ने वीरा फाउंडेशन की समस्त टीम का धन्यवाद करते हुए समस्त छात्रों को रक्तदान हेतु प्रेरित किया। डॉ ओमप्रकाश ने बताया की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक सदैव रक्तदान जैसे कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता निभाते आए हैं और इस अवसर पर भी सभी स्वयंसेवक अपनी सहभागिता निभाएंगे। कार्यक्रम में रेड क्रॉस के स्वयंसेवियों तथा नोडल अधिकारी द्वारा भी रक्तदान किया गया।
इसके साथ ही एंटी ड्रग कमेटी के नोडल अधिकारी डॉ आदिल कुरैशी ने नशे के प्रति स्वयंसेवियों को जागरूक करते हुए बताया की किस प्रकार नशा हमारे युवाओं को अपने गिरफ्त में ले रहा है हम सबको नशे के खिलाफ एक अभियान के साथ देश के साथ जुड़ना चाहिए तथा भारत को नशा मुक्त बनाने में अपनी सहभागिता निभानी चाहिए।
इसके उपरांत महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं अनेक छात्र-छात्राओं द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया ।
रक्तदान करने वालों में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ ओम प्रकाश, एंटी ड्रग सेल के नोडल अधिकारी डॉ आदिल कुरेशी, रेडक्रास समिति के नोडल अधिकारी डॉ एम एन नौडियाल, डॉ. इलियास एवं अरविंद रावत, ऋषभ नेगी, सुमित सिंह, राहुल कुमार, अभिनव कुमार, कुमारी स्नेहा कुमारी मुस्कान, आदि अनेक स्वयंसेवक सम्मिलित रहे।