महाविद्यालय देवप्रयाग में अर्थशास्त्र विभागीय परिषद का गठन, निबंध व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन

महाविद्यालय देवप्रयाग में अर्थशास्त्र विभागीय परिषद का गठन, निबंध व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन

देवप्रयाग (टिहरी गढ़वाल)।
ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में अर्थशास्त्र विभागीय परिषद का गठन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नर्वदेश्वर शुक्ल ने की, जबकि संचालन अर्थशास्त्र विभाग के प्रभारी डॉ. ओमप्रकाश ने किया। इस अवसर पर विभागीय प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के आरंभ में डॉ. ओमप्रकाश ने अर्थशास्त्र विषय की उपयोगिता एवं हमारे दैनिक जीवन में इसके महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने विभागीय परिषद के कार्यों एवं दायित्वों की जानकारी देते हुए सत्र 2025-26 के लिए परिषद का गठन किया।

इस दौरान चांदनी को अध्यक्ष, सुमित को उपाध्यक्ष, शिक्षा को सचिव, स्नेहा को संयुक्त सचिव तथा आंचल को कोषाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया। सभी पदाधिकारियों से अपेक्षा की गई कि वे विभागीय गतिविधियों एवं शैक्षिक उन्नयन में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

कार्यक्रम के तहत आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में

  • सुमित (बी.ए. तृतीय सेमेस्टर) ने प्रथम स्थान,
  • चांदनी, शिक्षा, काजल, राहुल एवं रितिका ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान,
  • तथा आंचल, अंजलि, साहिल एवं सलोनी ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।

निबंध प्रतियोगिता में

  • स्नेहा (प्रथम सेमेस्टर) ने प्रथम स्थान,
  • ईशा (तृतीय सेमेस्टर) ने द्वितीय स्थान,
  • तथा आंचल (एम.ए. प्रथम सेमेस्टर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

अर्थशास्त्र विभाग की प्राध्यापक डॉ. तान्या नौटियाल ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें निरंतर अध्ययन और प्रतियोगिताओं में भागीदारी के लिए प्रेरित किया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नर्वदेश्वर शुक्ल ने विभागीय परिषद के सभी पदाधिकारियों और प्रतियोगिताओं में विजेता छात्रों को बधाई दी। उन्होंने विद्यार्थियों से जीवन में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए सतत प्रयासरत रहने का आह्वान किया।

इस अवसर पर अंग्रेजी विभाग की प्राध्यापक डॉ. लीना पुंडीर, पूर्व छात्र नवीन एवं शिवानी, साथ ही बी.ए. प्रथम सेमेस्टर से लेकर एम.ए. तृतीय सेमेस्टर तक के सभी अर्थशास्त्र विषय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।