ऋषिकेश परिसर में “विचार, नवाचार और गणित का उत्सव–2025” का भव्य आयोजन, IPR विशेष सत्र बना मुख्य आकर्षण

ऋषिकेश परिसर में “विचार, नवाचार और गणित का उत्सव–2025” का भव्य आयोजन, IPR विशेष सत्र बना मुख्य आकर्षण

ऋषिकेश के पं. एल. एम. एस. परिसर में श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के गणित विभाग द्वारा “A Celebration of Ideas, Innovation and Mathematics–2025” का भव्य आयोजन अत्यंत उत्साह और गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों की रचनात्मकता, नवाचार, बौद्धिक क्षमता और गणितीय कौशल को सम्मानित करना रहा।

कार्यक्रम का उद्घाटन प्रो. एम. एस. रावत, निदेशक, पं. एल. एम. एस. परिसर ने किया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के छात्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं और गणित विभाग उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण के लिए जाना जाता है। प्रो. एस. पी. सती, डीन, संकाय विज्ञान ने कहा कि गणित हर नवाचार की नींव है और विभाग की गतिविधियाँ विद्यार्थियों में अनुसंधानशीलता को बढ़ाती हैं। पूर्व डीन प्रो. जी. एस. ढींगरा ने गणितीय सोच को समस्या-समाधान कौशल के विकास में महत्वपूर्ण बताया।

विभागाध्यक्ष प्रो. अनीता तोमर ने वर्ष 2025 को “अत्यंत सक्रिय और शैक्षणिक रूप से प्रेरक” बताते हुए कहा कि गणित सिर्फ विषय नहीं, तर्क और नवाचार की भाषा है। उन्होंने विभाग द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय ई-सम्मेलन RDPAM–2025, विशेष व्याख्यानों और छात्र प्रतियोगिताओं की जानकारी भी साझा की।

IPR पर विशेष सत्र रहा आकर्षण का केंद्र
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण “Intellectual Property Rights in Mathematics” विषय पर विशेष सत्र था, जिसे NIPAM अधिकारी श्री यासिर अब्बास ने संबोधित किया। उन्होंने गणितीय शोध, एल्गोरिद्म, मॉडल, पेटेंट और कॉपीराइट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं।

छात्रों की शानदार प्रस्तुतियाँ और प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित
छात्रों ने रचनात्मक प्रस्तुतियाँ दीं—
• रश्मि राय – Permutation & Combination पर कहानी
• शिवानी नेगी – Complex Numbers की रचनात्मक व्याख्या
• गीता – दैनिक जीवन में गणित पर प्रस्तुति

विजेता छात्र
क्विज़ प्रतियोगिता (एम.एससी. चतुर्थ सेमेस्टर टीम)
नितेश बथ्याल, लकी शर्मा, हर्षिता अग्रवाल, प्रेरणा

निबंध प्रतियोगिता

  1. आयुष सौरव नेगी – प्रथम
  2. आयुषी श्रीवास्तव – द्वितीय
  3. लक्की शर्मा – तृतीय

पोस्टर प्रतियोगिता

  1. सोनम नौटियाल – प्रथम
  2. सात्विक सेमवाल – द्वितीय
  3. निपुण मोहन – तृतीय

कार्यक्रम का संयोजन डॉ. पवन जोशी, मोनिका सती और प्रो. दीपा शर्मा ने किया।

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम बढ़ाया गरिमा
कार्यक्रम में प्रो. कंचन लता सिन्हा, प्रो. वी. पी. श्रीवास्तव, प्रो. संगीता मिश्रा, डॉ. श्रीकिशन नौटियाल सहित अनेक शोधार्थी शामिल रहे।

समापन सत्र में डॉ. गौरव वर्श्नेय ने सभी अतिथियों और छात्रों का आभार व्यक्त किया। कुलपति प्रो. एन. के. जोशी ने अपने संदेश में कार्यक्रम और विभाग की उपलब्धियों की सराहना करते हुए विजेताओं को बधाई दी।

कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ और विजेताओं को सम्मानित किया गया। गणित विभाग ने एक बार फिर यह सिद्ध किया कि वह शैक्षणिक उत्कृष्टता और नवाचार का अग्रणी केंद्र है।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email