देहरादून, 15 नवंबर। ग्राफिक एरा में एग्रीफेस्ट 2025 उत्साह, प्रतिस्पर्धा और कृषि–केंद्रित गतिविधियों से भरपूर रहा, जहाँ छात्रों ने पूरे जोश के साथ अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की।
आईसीएआर के भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान के निदेशक डॉ. एम. मधु ने कहा कि कृषि केवल भोजन उत्पादन का माध्यम नहीं, बल्कि राष्ट्र की आर्थिक मजबूती और ग्रामीण विकास की नींव है। डॉ. मधु ने विशेष रूप से मृदा संरक्षण और जल प्रबंधन की अनिवार्यता पर बल देते हुए कहा कि स्वस्थ मृदा ही स्वस्थ कृषि की आधारशिला है।
एग्रीफेस्ट 2025 के अंतर्गत आयोजित ‘कृषि राग’ प्रतियोगिताओं में, सोलो सिंगिंग (वेस्टर्न) में शौर्य असवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि लावण्या और अंशिका शर्मा क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहीं। सोलो सिंगिंग (फोक) में राघव कौशिक प्रथम, अर्चित सेमवाल द्वितीय और हर्षिता चौहान तृतीय स्थान पर रहीं।
सोलो डांस (वेस्टर्न) में मज़हर हुसैन ने शानदार प्रदर्शन के साथ प्रथम स्थान हासिल किया, वहीं दक्ष तलवार और मानसी सिंह क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। सोलो डांस (फोक) में प्रिया सजवाण ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, उन्नति पंत द्वितीय और अमन तृतीय रहे।
ग्रुप डांस (वेस्टर्न) में टीम क्रू इनक्रेडिबल्स विजेता बनी, टीम वायरस द्वितीय और टीम डायनामिक्स तृतीय रहीं। ग्रुप डांस (फोक) में टीम एनएसएस प्रथम, टीम गोरखा पल्टन द्वितीय और टीम आनंदिनी तृतीय रहीं।
इसी क्रम में आयोजित बैंडवार प्रतियोगिता में कश्ति ने अपनी दमदार प्रस्तुति के साथ प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि धारा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
एग्रीफेस्ट का आयोजन र्ग्रााफिक एरा हिल यनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर और उत्तराखंड के एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में डीन स्कूल ऑफ एग्रीकल्वर डॉ मुकेश कुमार नौटियाल, एचओडी डॉ अरविंद सिंह नेगी, समेत अन्य शिक्षक शिक्षक छात्र छात्राएं और किसान शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रज्ञा गोस्वामी ने किया।
Related posts:
- महाविद्यालय पौखाल में साँस्कृतिक समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन
- स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के वार्षिकोत्सव की रंगारंग शुरुआत
- महाविद्यालय कोटद्वार का पुरस्कार वितरण समारोह, वार्षिक पत्रिका वातायन का विमोचन
- श्री गुरु राम राय महाविद्यालय में दो दिवसीय 64वीं खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ
- 29 September: आज के ताज़ा समाचार
- विज्ञान से संवरेगा खेती का भविष्य, ग्राफिक एरा में एग्रीफेस्ट