गणित है नवाचार की आधारशिला: ग्राफिक एरा में प्रो. आदर्श आनंद का प्रेरक सत्र

गणित है नवाचार की आधारशिला: ग्राफिक एरा में प्रो. आदर्श आनंद का प्रेरक सत्र

देहरादून, 15 नवंबर। यूनिवर्सिटी ऑफ़ दिल्ली के प्रोफेसर डा. आदर्श आनंद ने कहा कि गणित केवल एक शैक्षणिक विषय नहीं बल्कि ज्ञान, शोध और आधुनिक नवाचार की आधारशिला है। यही कारण है कि आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं जहां गणित की अनिवार्य उपस्थित ना हो।

वह आज ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में सत्र को संबोधित कर रहे थे। डा. आनंद ने कहा कि गणित हमारे दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा है। उन्होंने प्रेजेंटेशन के माध्यम से शोध में गणित की बढ़ती भूमिका और इसके उभरते शोध क्षेत्र पर विस्तार से चर्चा की।

इस सत्र का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के डिपार्मेंट आफ मैथमेटिक्स ने किया। सत्र में डीन ऑफ रिसर्च कोलैबोरेशन डा. मांगेराम, डिपार्टमेंट हेड डा. सत्यजीत सिंह के साथ अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। सत्र का संचालन डा. सृष्टि खारोला ने किया।