भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर 500 का खिताब अपने नाम कर लिया। सिडनी में खेले गए पुरुष एकल फ़ाइनल में वर्ल्ड नंबर 14 लक्ष्य सेन ने जापान के युशी तनाका को एकतरफा मुकाबले में 21–15, 21–11 से हराकर इस वर्ष की अपनी पहली बड़ी ट्रॉफी हासिल की। मैच जीतने में उन्हें मात्र 38 मिनट लगे।
86 मिनट के थकाऊ सेमीफ़ाइनल के बावजूद लक्ष्य सेन फ़ाइनल में पूरी तरह फिट और लय में दिखाई दिए। उन्होंने शुरुआत से ही तेज़ और आक्रामक खेल दिखाते हुए विपक्षी खिलाड़ी को मैच में टिकने का मौका नहीं दिया। पूरे सप्ताह उन्होंने शानदार फॉर्म बनाए रखी और अंतिम मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की।
इस जीत के साथ लक्ष्य सेन ने साबित कर दिया कि वह अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन सर्किट में लगातार मजबूत दावेदार बने हुए हैं।