देहरादून/नारायण नगर, 14 नवंबर 2025।
श्री नारायण स्वामी राजकीय स्नातक महाविद्यालय, नारायण नगर में करियर गाइडेंस समिति द्वारा स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के लिए “करियर गाइडेंस एवं शारीरिक शिक्षा” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला सफलतापूर्वक आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. प्रेमलता कुमारी के निर्देशन में हुआ तथा उन्होंने कार्यक्रम की अध्यक्षता भी की।
प्राचार्या का संबोधन
अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रो. प्रेमलता कुमारी ने विद्यार्थियों को सुव्यवस्थित करियर योजना अपनाने की सलाह देते हुए कहा कि, “विद्यार्थियों को अपने भविष्य के लक्ष्य स्पष्ट करने चाहिए और उचित दिशा-निर्देश समय पर प्राप्त करना आवश्यक है। सुविचारित योजना ही सफल करियर की आधारशिला है।”
मुख्य वक्ता ने बताए करियर विकल्प
कार्यक्रम में शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष श्री मुकेश पांडे मुख्य वक्ता रहे। उन्होंने शारीरिक शिक्षा क्षेत्र में उपलब्ध विविध करियर अवसरों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, “शारीरिक शिक्षा केवल शरीर तक सीमित नहीं है, बल्कि यह मानसिक संतुलन, सामाजिक जागरूकता और नेतृत्व-क्षमता के विकास का सशक्त माध्यम है।”
उन्होंने विद्यार्थियों को निम्न प्रमुख करियर क्षेत्रों से परिचित कराया—
- शारीरिक शिक्षा शिक्षक: B.Ed एवं M.P.Ed धारकों के लिए व्यापक संभावनाएँ
- स्पोर्ट्स इवेंट मैनेजमेंट: इवेंट मैनेजर, स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर, टीम मैनेजर
- हेल्थ एवं फिटनेस इंडस्ट्री: जिम ट्रेनर, फिटनेस कोच, योग प्रशिक्षक, हेल्थ काउंसलर
- अनुसंधान एवं उच्च शिक्षा: स्पोर्ट्स साइंस, फिजियोलॉजी, बायोमैकेनिक्स आदि
- सैन्य एवं अर्धसैनिक बल: सेना, पुलिस, होमगार्ड में बेहतर अवसर
- एनजीओ व सामाजिक सेवाएँ: युवाओं में फिटनेस जागरूकता
- स्पोर्ट्स टूरिज्म: खेल आधारित पर्यटन प्रबंधन में करियर
संयोजक का संदेश
कार्यक्रम संयोजक डॉ. नरेंद्र सिंह धरियाल ने कहा कि, “युवा देश की ऊर्जा हैं। शिक्षा, कौशल और सकारात्मक सोच के बल पर ही विद्यार्थी राष्ट्र को सशक्त बना सकते हैं।”
सफल आयोजन
कार्यक्रम का संचालन डॉ. दिनेश कोहली ने किया। महाविद्यालय के सभी शिक्षक-कर्मचारी उपस्थित रहे। विद्यार्थियों ने प्रश्नोत्तर सत्र में उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए विभिन्न पाठ्यक्रमों, प्रमाणपत्रों तथा रोजगार प्रक्रियाओं से जुड़े प्रश्न पूछे।
कार्यशाला उत्साह, सहभागिता और उपयोगी मार्गदर्शन के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
Related posts:
- यूसर्क द्वारा आयोजित बाल-युवा समागम- 2021 का इंटर कॉलेज खटीमा में मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन
- सचिव चंद्रेश यादव नें लगाया संस्कृत शिक्षा के समस्त प्रश्नों पर विराम, संस्कृत जगत में हर्ष की लहर
- यूसर्क: 42 स्टैम प्रयोगशालाओं का उद्घाटन एवं 15 शिक्षक उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा प्रसार सम्मान से सम्मानित
- राष्ट्रीय शिक्षा नीति का केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान एवं मुख्यमंत्री धामी ने किया शुभारम्भ
- राष्ट्रीय युवा सांसद 2024 का हुकुम सिंह बोरा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सोमेश्वर में आयोजन
- 30 साल बाद शनि कुंभ राशि में हुए मार्गी, 6 राशियां होगी मालामाल तो कुछ लोगों की बढ़ेगी परेशानी