देहरादून में “कन भलो कुमाऊँ–गढ़वाल” गीत का भव्य लोकार्पण

देहरादून में “कन भलो कुमाऊँ–गढ़वाल” गीत का भव्य लोकार्पण

देहरादून। हिमाद्रि फिल्म्स के बैनर तले निर्मित “कन भलो कुमाऊँ–गढ़वाल” वीडियो गीत का देहरादून में भव्य और गरिमामय लोकार्पण संपन्न हुआ। कार्यक्रम में उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर गढ़वाली गीतों के युगपुरुष, लोकगायक गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी की विशेष उपस्थिति ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया।

लोकार्पण समारोह में ऊषा नेगी, दीपा नगरकोटी, वरिष्ठ साहित्यकार ओम प्रकाश सेमवाल, लोकगायक ओम बधाणी, लोक कलाकार डॉ. राकेश भट्ट, हिमाद्रि फिल्म्स के निर्माता-निर्देशक प्रकाश मिश्रा एवं नीलिमा मिश्रा, वीडियो निर्देशक सोहन चौहान, वीडियोग्राफर गोविन्द नेगी, गीत के अभिनयकर्ता मुकेश शर्मा (घनशाला), गीतकार संतोष गौड़, ओहो रेडियो के संस्थापक एवं कार्यक्रम संचालक आरजे काव्या, तथा कार्यक्रम को कैमरे में सहेजने वाले सोनू वर्मा सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

गढ़वाल–कुमाऊँ की आत्मा को स्वर देता गीत

“कन भलो कुमाऊँ–गढ़वाल” केवल एक गीत नहीं, बल्कि उत्तराखंड की लोकसंस्कृति, बोली-भाषा, पारंपरिक वेशभूषा, तीर्थस्थलों और प्राकृतिक सौंदर्य का सजीव चित्रण है। गीत में गढ़वाल और कुमाऊँ की सांस्कृतिक एकता को अत्यंत भावनात्मक और कलात्मक ढंग से प्रस्तुत किया गया है।

गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी की सधी हुई, भावपूर्ण और जादुई आवाज़ ने गीत को विशेष ऊँचाई प्रदान की है। उनके स्वर में ऐसा अनुभव होता है मानो पहाड़ स्वयं बोल रहा हो। गीत श्रोताओं के मन को गहराई से छूने के साथ-साथ पर्वतीय संस्कृति से भावनात्मक जुड़ाव भी स्थापित करता है।

नेगी दा ने अपने रचनात्मक जीवन में सदैव गढ़वाल और कुमाऊँ की एकता, लोकसंस्कृति और पर्वतीय अस्मिता को मजबूत करने का कार्य किया है। यह गीत भी उसी सांस्कृतिक धरोहर का सशक्त उदाहरण है, जो नई पीढ़ी तक उत्तराखंड की आत्मा को पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email