वृंदावन में प्रेमानंद जी महाराज के फ्लैट में भीषण आग…

वृंदावन में प्रेमानंद जी महाराज के फ्लैट में भीषण आग…

मथुरा। उत्तर प्रदेश के वृंदावन से बड़ी खबर सामने आई है। छटीकरा मार्ग स्थित श्रीकृष्ण शरणम् सोसाइटी में संत प्रेमानंद जी महाराज के फ्लैट संख्या 212 में रविवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही सोसाइटी में अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग मदद के लिए मौके पर पहुंचे।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत यह रही कि आग के समय प्रेमानंद जी महाराज फ्लैट में मौजूद नहीं थे। बताया गया कि वे पिछले करीब एक महीने से श्री राधाहित कैलिकुंज में निवास कर रहे हैं, जिससे किसी बड़ी अनहोनी से बचाव हो गया।

कवरेज के दौरान विवाद
आग की घटना के दौरान स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई, जब महाराज के सेवादारों पर स्थानीय लोगों, पत्रकारों और पुलिसकर्मियों से अभद्रता करने के आरोप लगे। कई रिपोर्ट्स के अनुसार कवरेज कर रहे पत्रकारों को रोकने का प्रयास किया गया और कुछ लोगों के मोबाइल फोन तक छीन लिए गए। इस व्यवहार को लेकर मौके पर हंगामा भी हुआ।

फिलहाल आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है और प्रशासन पूरे मामले की जांच में जुटा है।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email