कोटद्वार (पौड़ी गढ़वाल): देवभूमि उत्तराखंड की बेटियों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं होती। कोटद्वार के मिनी स्टेडियम मोटाढाक में अभ्यास करने वाली जीजीआईसी घमंडपुर की छह छात्राओं ने कड़ी मेहनत और जज्बे के बल पर उत्तराखंड की राष्ट्रीय अंडर-17 हॉकी टीम में स्थान बनाकर पूरे जिले को गौरवान्वित किया है।
चयनित खिलाड़ी 24 जनवरी से 4 फरवरी तक झारखंड की राजधानी रांची में आयोजित राष्ट्रीय अंडर-17 हॉकी प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी। इन खिलाड़ियों का चयन उनके निरंतर अभ्यास, अनुशासन और शानदार प्रदर्शन के आधार पर किया गया है।
राष्ट्रीय टीम में चयनित खिलाड़ी
निकिता (पुत्री श्री भूम प्रकाश भट्ट)
अक्षिता नेगी (पुत्री श्री रतन सिंह नेगी)
अंकिता रावत (पुत्री श्री सुनील सिंह रावत)
गुंजन (पुत्री श्री शिवा कुमार)
पीहू रावत (पुत्री श्री जयपाल सिंह रावत)
इन सभी खिलाड़ियों को मिनी स्टेडियम मोटाढाक में हॉकी कोच तेजेन्द्र रावत के मार्गदर्शन में प्रशिक्षित किया गया है। कोच रावत ने सीमित संसाधनों के बावजूद खिलाड़ियों को तकनीकी और मानसिक रूप से मजबूत बनाने के लिए लगातार मेहनत की। कठोर सर्दी और विपरीत परिस्थितियों में भी नियमित अभ्यास कराते हुए उन्होंने इन बेटियों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया।
कोच और खिलाड़ियों की मेहनत रंग लाई
पिछले दो वर्षों से लगातार किए गए अभ्यास, अनुशासन और समर्पण का ही परिणाम है कि कोटद्वार की बेटियां अब राष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने जा रही हैं। यह सफलता न केवल खिलाड़ियों की, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणास्रोत बन गई है।
मीडिया प्रभारी शिवम नेगी का संदेश
मीडिया प्रभारी शिवम नेगी ने कहा कि ये खिलाड़ी केवल खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने नहीं जा रहीं, बल्कि उत्तराखंड के स्वाभिमान और बेटियों की शक्ति का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इन बेटियों की सफलता उन सभी बालिकाओं के लिए प्रेरणा है, जो बड़े सपने देखती हैं लेकिन संसाधनों के अभाव से डरती हैं।
कोटद्वार में खुशी की लहर
खिलाड़ियों के चयन से पूरे कोटद्वार क्षेत्र में खुशी और गर्व का माहौल है। खेल संगठनों, शिक्षकों और स्थानीय नागरिकों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।