नई दिल्ली। दुनियाभर में भारतीय रेलवे चौथी सबसे बड़ी रेल व्यवस्था है। प्रतिदिन करोड़ों यात्री ट्रेन के माध्यम से अपने गंतव्य तक पहुँचते हैं। यात्रियों को बेहतर सुविधाएँ और आधुनिक तकनीक उपलब्ध कराने के लिए रेलवे लगातार प्रयासरत रहता है। अब इसी कड़ी में भारतीय रेल के इतिहास में एक नया और तेज़ अध्याय जुड़ने जा रहा है। देश में जल्द ही पहली बुलेट ट्रेन दौड़ती नजर आएगी।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नववर्ष के अवसर पर स्पष्ट किया कि भारत को उसकी पहली बुलेट ट्रेन 15 अगस्त 2027 तक मिल जाएगी। इसके साथ ही शहरों के बीच कनेक्टिविटी में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा और यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा।
गुजरात से होगी बुलेट ट्रेन की शुरुआत
पहले चरण में बुलेट ट्रेन गुजरात के सूरत से बापी के बीच चलाई जाएगी। शुरुआती तौर पर यह ट्रेन सूरत से बिलिमोरा के बीच संचालित होगी। इसके बाद वापी से सूरत का सेक्शन खोला जाएगा। आगे चलकर यह हाईस्पीड रेल कॉरिडोर वापी से अहमदाबाद, फिर ठाणे से अहमदाबाद और अंततः मुंबई से अहमदाबाद तक पूरी तरह चालू किया जाएगा।
रेल मंत्री ने मजाकिया अंदाज़ में कहा कि लोग अभी से तैयार हो जाएं, क्योंकि बुलेट ट्रेन अब ज्यादा दूर नहीं है।
कितना हो सकता है बुलेट ट्रेन का किराया?
बुलेट ट्रेन के किराए को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि मुंबई से अहमदाबाद तक बुलेट ट्रेन का किराया ₹3000 से ₹5000 के बीच हो सकता है। संभावना है कि यह किराया हवाई यात्रा से कम होगा। सरकार की कोशिश रहेगी कि मिडिल क्लास यात्री भी बुलेट ट्रेन की सुविधा का लाभ उठा सकें।
बुलेट ट्रेन परियोजना के शुरू होने से न केवल यात्रियों को तेज़, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा मिलेगी, बल्कि देश के परिवहन ढांचे को भी वैश्विक स्तर पर नई पहचान मिलेगी।