गिरफ्तार हुआ डॉ०रमीज, 2 हफ्ते से चल रहा था फरार
लखनऊ। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) से जुड़े कथित धर्मांतरण और शोषण के बहुचर्चित मामले में यूपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी बताए जा रहे डॉ. रमीजुद्दीन नायक उर्फ रमीज को गिरफ्तार कर लिया है। उन पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था और वे लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहे थे।
पीड़िता की तहरीर के अनुसार, डॉ. रमीज पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने, मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने के गंभीर आरोप हैं।
मामला सामने आने के बाद, KGMU जैसे प्रतिष्ठित संस्थान से जुड़े होने के कारण इसने राजधानी ही नहीं, पूरे प्रदेश में व्यापक चर्चा और चिंता पैदा की।
जांच और पुलिस की कार्रवाई
पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिले हैं कि आरोपी ने अपने पद और सामाजिक प्रभाव का कथित तौर पर दुरुपयोग करते हुए पीड़िता पर दबाव बनाया।
फिलहाल आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है और यह भी खंगाला जा रहा है कि क्या इस प्रकरण में किसी संगठित गिरोह या अन्य व्यक्तियों की भूमिका रही है।
सरकार का रुख और आगे की कार्रवाइयाँ
प्रदेश सरकार ने इस मामले को गंभीर मानते हुए स्पष्ट संदेश दिया है कि धर्मांतरण, महिला उत्पीड़न और कानून-व्यवस्था से छेड़छाड़ जैसे मामलों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि केस के सभी पहलुओं की विस्तृत जांच जारी है और दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा; वहीं, इस गिरफ्तारी के बाद आगे और खुलासों की संभावना जताई जा रही है।
Related posts:
- ईद से दो रात पूर्व बेटी को फेंका नहर में, पहले भी दो बेटियों की संदिग्ध हालात में मौत
- सचिव चंद्रेश यादव नें लगाया संस्कृत शिक्षा के समस्त प्रश्नों पर विराम, संस्कृत जगत में हर्ष की लहर
- Dehradun: हॉर्न बजाने से रोकने पर विश्वविद्यालय के दबंग छात्रों ने CNG पंप पर सेल्समैन को पीटा, घटना CCTV में कैद
- देहरादून में फर्जी रजिस्ट्री मामले में एक और गिरफ्तारी
- भीख मांगने के लिए तीन साल की मासूम का अपहरण, शामली में आरोपी गिरफ्तार
- फेमस यूट्यूबर सौरभ जोशी से 2 करोड़ की रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने 12 घंटे में किया खुलासा