हरकी पैड़ी: 100 रुपये को लेकर हुआ विवाद, बैरियर तोड़ भाग रहे थे हरियाणा के पर्यटक; रोकने पर पार्किंग मैनेजर को कार से कुचला
हरिद्वार। हरकी पैड़ी क्षेत्र में पार्किंग शुल्क को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। सोनीपत (हरियाणा) से आए दो पर्यटकों ने कथित तौर पर पार्किंग मैनेजर को कार से कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल मैनेजर ने हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार, यह घटना शनिवार दोपहर करीब 1:30 बजे पंडित दीनदयाल पार्किंग के निकासी गेट पर हुई। हरियाणा नंबर की सफेद कार जैसे ही पार्किंग से बाहर निकल रही थी, वहां तैनात पार्किंग मैनेजर सहदेव कुमार (55) पुत्र बलवीर सिंह, निवासी बोंगला (थाना बहादराबाद), शुल्क वसूलने के लिए आगे बढ़े। आरोप है कि चालक ने शुल्क देने से इनकार करते हुए सहदेव कुमार को कार से टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।
घटना के बाद मौजूद लोगों ने सहदेव कुमार को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
आरोपी चालक गिरफ्तार, कार जब्त
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बहादराबाद टोल प्लाजा के पास से वाहन को कब्जे में ले लिया और चालक को हिरासत में ले लिया। शहर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि कार विशाल, निवासी बहालगढ़, जिला सोनीपत (हरियाणा) चला रहा था। उसके साथ सूरज, निवासी भटगांव पंचशील कॉलोनी, सोनीपत मौजूद था। शव को मोर्चरी में भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा
घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। कई लोगों ने पर्यटकों के नाम पर उत्तराखंड में आकर कानून व्यवस्था भंग करने और गुंडागर्दी करने पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
Related posts:
- देहरादून में दर्दनाक हादसा, कार ट्राला से टकराई, 4 की मौत,1 घायल
- सचिव चंद्रेश यादव नें लगाया संस्कृत शिक्षा के समस्त प्रश्नों पर विराम, संस्कृत जगत में हर्ष की लहर
- 15 जून से कैंची धाम में लगेगा भव्य मेला, पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक प्लान
- महाशिवरात्रि तक हरिद्वार जा रहे हैं तो आने से पहले जरूर पढ़ें ट्रैफिक प्लान
- पुलिस को मिली बडी सफलता, मयूर विहार क्षेत्र में हुई चोरी की बड़ी घटना का किया खुलासा
- गुप्तचर निदेशालय ने किया इस कंपनी द्वारा 4389 करोड़ रुपये की सीमा शुल्क चोरी का खुलासा