पार्किंग शुल्क विवाद में हरियाणा के पर्यटकों ने पार्किंग मैनेजर को कुचला, मौत

पार्किंग शुल्क विवाद में हरियाणा के पर्यटकों ने पार्किंग मैनेजर को कुचला, मौत

हरकी पैड़ी: 100 रुपये को लेकर हुआ विवाद, बैरियर तोड़ भाग रहे थे हरियाणा के पर्यटक; रोकने पर पार्किंग मैनेजर को कार से कुचला

हरिद्वार। हरकी पैड़ी क्षेत्र में पार्किंग शुल्क को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। सोनीपत (हरियाणा) से आए दो पर्यटकों ने कथित तौर पर पार्किंग मैनेजर को कार से कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल मैनेजर ने हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

पुलिस के अनुसार, यह घटना शनिवार दोपहर करीब 1:30 बजे पंडित दीनदयाल पार्किंग के निकासी गेट पर हुई। हरियाणा नंबर की सफेद कार जैसे ही पार्किंग से बाहर निकल रही थी, वहां तैनात पार्किंग मैनेजर सहदेव कुमार (55) पुत्र बलवीर सिंह, निवासी बोंगला (थाना बहादराबाद), शुल्क वसूलने के लिए आगे बढ़े। आरोप है कि चालक ने शुल्क देने से इनकार करते हुए सहदेव कुमार को कार से टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।

घटना के बाद मौजूद लोगों ने सहदेव कुमार को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

आरोपी चालक गिरफ्तार, कार जब्त

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बहादराबाद टोल प्लाजा के पास से वाहन को कब्जे में ले लिया और चालक को हिरासत में ले लिया। शहर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि कार विशाल, निवासी बहालगढ़, जिला सोनीपत (हरियाणा) चला रहा था। उसके साथ सूरज, निवासी भटगांव पंचशील कॉलोनी, सोनीपत मौजूद था। शव को मोर्चरी में भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। कई लोगों ने पर्यटकों के नाम पर उत्तराखंड में आकर कानून व्यवस्था भंग करने और गुंडागर्दी करने पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email