रेनबो न्यूज़ इंडिया * 18 दिसंबर 2021
भारत में एक दिन में ओमीक्रोन के सबसे ज्यादा 24 नए मामले आने के साथ शुक्रवार को कोरोना वायरस के नए स्वरूप से संक्रमितों की संख्या 100 पार कर गई। संक्रमण के प्रसार के मद्देनजर केंद्र ने लोगों को गैर-जरूरी यात्रा और सामूहिक समारोहों से बचने तथा बड़े स्तर पर नए साल का जश्न नहीं मनाने की सलाह दी है।
कर्नाटक में पहला मामला सामने आने के ठीक 15 दिन बाद 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में ओमीक्रोन के मामलों की संख्या 111 हो गई है। महाराष्ट्र में 40 और दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 22 हो गई है। तेलंगाना और केरल से दो-दो और मामले आने से संक्रमितों की संख्या क्रमश: आठ और सात हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पिछले 20 दिनों से कोविड संक्रमण के दैनिक मामले 10,000 से कम हैं, लेकिन ओमीक्रोन स्वरूप और अन्य देशों में बढ़ते मामलों को देखते हुए सतर्क रहने की आवश्यकता है।
केंद्रीय और राज्यों के अधिकारियों के मुताबिक देश में महाराष्ट्र में इस स्वरूप के 40, दिल्ली में 22, राजस्थान में 17, कर्नाटक में आठ, तेलंगाना में आठ, गुजरात में पांच, केरल में सात, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में एक-एक मामला सामने आया है। देश में सबसे पहले ओमीक्रोन के दो मामले कर्नाटक में दो दिसंबर को आए थे।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने कहा, ‘‘चूंकि ओमीक्रोन स्वरूप पूरे यूरोप और दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में बहुत तेजी से फैल रहा है, इसलिए गैर-जरूरी यात्रा और सामूहिक समारोहों से बचना चाहिए और उत्सवों को बड़े स्तर पर आयोजित नहीं करना चाहिए।’’
उन्होंने कहा कि पांच प्रतिशत से अधिक कोविड संक्रमण दर वाले जिलों को प्रतिबंधात्मक उपायों को सुनिश्चित करने की आवश्यकता है, जब तक कि यह कम से कम दो सप्ताह के लिए पांच प्रतिशत से कम न हो जाये।
अग्रवाल ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के हवाले से बताया कि ऐसी आशंका है कि जहां सामुदायिक प्रसार (कम्युनिटी ट्रांसमिशन) होता है, वहां ओमीक्रोन संक्रमण डेल्टा स्वरूप से आगे निकल जाएगा। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक का हवाला देते हुए अग्रवाल ने कहा, ‘‘ओमीक्रोन उस दर से फैल रहा है जो हमने किसी पिछले स्वरूप के साथ नहीं देखा है। हम चिंतित हैं कि लोग ओमीक्रोन के मामले को हल्का बताकर खारिज कर रहे हैं।’’
क्या ओमीक्रोन स्वरूप सामुदायिक प्रसार स्तर पर है, इस सवाल पर अग्रवाल ने कहा, ‘‘हम इस बिंदु पर यह नहीं कह सकते हैं कि ओमीक्रोन स्वरूप भारत में व्यापक है। ओमीक्रोन के अधिकांश मामलों का एक यात्रा इतिहास होता है या उन लोगों के साथ संपर्क होता है जिनका यात्रा करने का इतिहास है।’’
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि 22 मरीजों में से 10 को छुट्टी मिल चुकी है। मंत्री ने बृहस्पतिवार को बताया था कि कई अंतरराष्ट्रीय यात्री इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा रहे हैं।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों और चिकित्सकों ने कहा कि लोगों को जमावड़े में जाने से बचना चाहिए और कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करना चाहिए। यदि ऐसा नहीं किया गया तो इस प्रकार के कोरोना वायरस की अत्यधिक संक्रामक प्रकृति को देखते हुए महामारी की स्थिति खराब हो सकती है। उन्होंने कहा कि इस साल की शुरुआत में कोविड संक्रमण की ‘दूसरी लहर की भयावहता’ देखने के बावजूद नागरिकों के एक बड़े वर्ग के बीच ‘‘लापरवाही की भावना’’ फिर से आ गई है।
लोक नायक जय प्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने कहा, ‘‘ओमीक्रोन अत्यधिक संक्रामक है। लोगों को जमावड़ा से बचना चाहिए और सभी कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करना चाहिए।’’तमिलनाडु में, मंत्री एम सुब्रमण्यम ने कहा कि ‘उच्च-जोखिम’ और ‘गैर-जोखिम’ दोनों तरह के देशों से आये 28 व्यक्ति कोविड-19 संक्रमित पाये गए और उनमें एस-जीन ड्रॉप है जिससे उनके ओमीक्रोन से संक्रमित होने का संदेह बढ़ गया है।
दिल्ली में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वी. के. पॉल ने कहा यूरोप में कोविड-19 महामारी के एक नए चरण का अनुभव किया जा रहा है, जिसमें 80 प्रतिशत आंशिक टीकाकरण होने के बावजूद मामलों में भारी वृद्धि हुई है। पॉल ने कहा, ‘‘कुल मिलाकर स्थिति स्थिर है लेकिन कुछ जिलों में संक्रमण दर बढ़ रही है और यदि आवश्यक हो तो प्रतिबंधात्मक उपायों को लागू किया जाना चाहिए।
Related posts:
- कोविड-19 के नये स्वरूप के बारे में जानी-अनजानीं बातें
- कोरोना वायरस: अमेरिका में ओमीक्रोन स्वरूप से मौत का पहला मामला आया सामने
- ब्रिटेन में ओमीक्रोन से पहली मौत : प्रधानमंत्री जॉनसन
- आगामी हफ्तों में दुनिया में सबसे ज्यादा हावी स्वरूप होगा डेल्टा: डब्ल्यूएचओ
- ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों को लेकर आज पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे समीक्षा बैठक
- देश में अभी तक ‘ओमीक्रोन’ के 213 मामले आए सामने