Top Banner
प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने गीता जयंती पर लोगों को बधाई दी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने गीता जयंती पर लोगों को बधाई दी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने लोगों को गीता जयंती पर बधाई दी है। इस अवसर पर श्री नरेन्‍द्र मोदी ने अपने अभी हाल में दिए गए उन दो भाषणों को भी साझा किया है, जो उन्होंने गीता पर दिए थे।

अपने ट्वीट्स में प्रधानमंत्री ने कहा;

‘‘आज, गीता जयंती के अवसर पर, मैं अभी हाल में गीता पर दिए गए अपने दो भाषणों को साझा करता हूं:

उन्‍होंने स्वामी चिद्भवानंद की भगवद गीता के ई-बुक संस्करण का लोकार्पण किया।

गीता पर विभिन्न विद्वानों की टिप्पणियों के साथ एक पांडुलिपि का लोकार्पण किया।

सर्वोपनिषदो गावो दोग्धा गोपाल नन्दन:।

पार्थो वत्स: सुधीर्भोक्ता दुग्धं गीतामृतं महत्।।

गीता जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।

गीता जयंती की बधाई।

जीवन के कई आयामों के लिए एक व्यावहारिक मार्गदर्शक गीता की शिक्षाओं को विश्व स्तर पर गुंजायमान होते हुए देखकर बहुत खुशी होती है।’’

 

Please share the Post to: