रेनबो न्यूज़ इंडिया * 15 दिसंबर 2021
जिला मुख्यालय से 15 किमी की दूरी पर स्थित कचड़ू देवता के निकट भागीरथी नदी के बीचों-बीच बिना अनुमति सड़क बनाने वाले खनन पट्टाधारक के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन ने नदी पर बनाई सड़क को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया और खनन कारोबारी पर 2.80 लाख का जुर्माना लगाया है।
सोमवार को एसडीएम डुंडा मीनाक्षी पटवाल ने बताया कि भागीरथी नदी में खनन पट्टाधारक के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई कर दी गई है।बिना अनुमति सड़क बनाकर नदी के प्रवाह को रोकने और एनजीटी के मानकों के उल्लंघन करने पर खनन कारोबारी के खिलाफ 2 लाख 80 हजार 499 रुपये का अर्थदंड लगाया गया है। प्रशासन की तरफ से बोल्डर और मिट्टी से निर्मित सड़क को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया है।
खनन की आड़ में कुछ दिनों पहले यहां भागीरथी नदी में खनन कारोबारी ने बिना अनुमति सड़क बना डाली और मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाकर जरूरी कार्रवाई की है। एक अन्य छापेमारी में चिन्यालीसौड़ में रेत बजरी के ट्रक को भी सीज किया गया है जिस पर प्रशासन ने 39 हजार 930 रुपये का जुर्माना लगाया है।
Related posts:
- एफआरआई देहरादून में कोयला खनन पुनर्वास पर प्रशिक्षण कारक्रम शुरू
- डीएम द्वारा औचक निरिक्षण, एनएच अधिकारियों को सड़क निर्माण कार्यो में तेजी लाने के सख्त निर्देश
- बाढ़ प्रभावित धारचूला में सड़क संपर्क बहाल करने के लिये बीआरओ दल के 80 कर्मी दिन-रात काम में जुटे
- तुर्की: एर्दोआन ने अमेरिकी राजदूत समेत 10 राजदूतों को हटाने का आदेश दिया
- देहरादून- रायवाला ग्राम में नदी के बीच टापू में फंसे लोग, SDRF ने सकुशल रेस्क्यू कर बांटी आपदा राहत किट*
- प्रधानमंत्री ने देहरादून में लगभग 18,000 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया और आधारशिला रखी