समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेता मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो सकती हैं।पिछले कुछ दिनों से अपर्णा के भाजपा में शामिल होने की अटकलें भी लगाई जा रही हैं। वह कई मौकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की तारीफ कर चुकी हैं। अपर्णा यादव मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं।भाजपा नेताओं ने हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है लेकिन सूत्रों ने दावा किया है कि वह बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पार्टी के अन्य नेताओं की मौजूदगी में भाजपा का दामन थाम सकती हैं।
उल्लेखनीय है कि अपर्णा यादव 2017 के विधानसभा चुनाव में लखनऊ कैंट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं। हालांकि उन्हें भाजपा नेता रीता बहुगुणा जोशी के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा था। अपर्णा यादव आज सुबह 10:00 बजे दिल्ली में बीजेपी में शामिल होंगी।
आज सुबह 11:30 पर बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक तय है जिसमें तीसरी और चौथी लिस्ट के उम्मीदवारों को लेकर मंथन किया जाएगा। विजय अनूप यादव के बीजेपी में शामिल होने के बाद लखनऊ कैंट सीट से उम्मीदवारों की खींच तान और तेज हो गई है। बीजेपी सांसद रिता बहुगुणा जोशी ने भी अपने बेटे के लिए लखनऊ कैंट सीट से टिकट मांगी है और बीजेपी के एक परिवार से एक टिकट के फार्मूले के मद्देनजर जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्होंने इसके मद्देनजर अपने सांसद पद से त्यागपत्र की भी बात की है।
Related posts:
- इजरायल: प्रधानमंत्री नेतन्याहू की विदाई तय, 120 में से 6 सांसदों वाले नेफ्टाली बेनेट बनेंगे अगले प्रधानमंत्री, पढ़िए खबर
- कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव इमरान मसूद समाजवादी पार्टी में शामिल
- मुख्यमंत्री धामी शासन के 100 दिन पूरे, मेरा एक-एक पल जनता के लिए: धामी
- बंगाल राजनीतिक हिंसा: BJP कार्यकर्ताओं पर हमले, 9 की मौत, कई घायल, जेपी नड्डा कल जाएंगे दौरे पर
- दुःखद। दर्दनाक हादसे में बीजेपी के दो नेताओं का निधन, विजय संकल्प यात्रा से लौट रहे थे
- आप के नेता रविंद्र जुगरान भाजपा में हुए शामिल