फ्रांस में मिला कोरोना का एक और नया वेरिएंट B.1.640.2., 46 म्यूटेशनस की पहचान की गयी। इस नए वेरिएंट में अब तक 46 म्यूटेशन देखे गए हैं। हालांकि, यह वेरिएंट कितना खतरनाक है और इसके संक्रमण की दर कितनी है, इसको लेकर अभी रिपोर्ट सामने नहीं आई हैं।
कोरोना व ओमिक्रॉन के खतरे के बीच फ्रांस में एक और नए वैरिएंट की पहचान हुई है। इस नए वैरिएंट से दक्षिणी फ्रांस में 12 लोग संक्रमित भी मिले हैं। वैज्ञानिकों ने इसकी पहचान B.1.640.2.के रूप में की है। उनका कहना है कि इस नए वैरिएंट में अब तक 46 म्यूटेशन देखे गए हैं। हालांकि, यह कितना खतरनाक है और इसके संक्रमण की दर कितनी है, इसको लेकर अभी रिपोर्ट सामने नहीं आई हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि जिन व्यक्तियों में नया वेरिएंट पाया गया है, वे कैमरून ने वापस लौटे थे। ऐसे में यह संक्रमण दक्षिण अफ्रीकी देशों में फैल सकता है। बार-बार सामने आ रहे हैं नए वेरिएंट कोरोना के नए वेरिएंट।
पिछले साल भी ऐसा हुआ था, लेकिन सभी नए वेरिएंट कितने खतरनाक हैं, इसको लेकर अभी भी अध्ययन चल रहा है। वैज्ञानिकों का कहना है कि नया वेरिएंट दो स्तर पर खतरनाक हो सकता है या तो उसमें मृत्यु दर अधिक हो या फिर संक्रमण दर। हालांकि, अभी फ्रांस में मिले नए वेरिएंट के बारे में इस तरह की जानकारी सामने नहीं आई है।
B.1.640.2. वैक्सीन को भी दे सकता है मात
वैज्ञानिकों का कहना है कि जिन 12 लोगों में इस नए वेरिएंट की पहचान हुई है, उसमें एक असामान्य संयोजन देखा गया है। 46 म्यूटेशन के साथ नया वेरिएंट वैक्सीन को भी मात दे सकता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि नए वेरिएंट खुद में कोरोना टीके की प्रतिरक्षा तैयार कर रहे हैं।
Related posts:
- कोविड-19: फ्रांस ने बढ़ते मामलों से निपटने के लिए लॉकडाउन के बजाय वयस्कों को टीके की तीसरी खुराक देने का रास्ता चुना
- कोविड-19 के नये स्वरूप के बारे में जानी-अनजानीं बातें
- फ्रांस और ब्रिटेन तथा अमेरिका के बीच तकरार, नाटो प्रमुख ने एकजुट होने की अपील की
- कोरोना के ‘होम टेस्ट’ से भी ओमीक्रोन का लगा सकते हैं आप पता, जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ
- देश में अभी तक ‘ओमीक्रोन’ के 213 मामले आए सामने
- दिल्ली हवाई अड्डे पर चार और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि