कुछ दिनों पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने अपने खेमे में बीजेपी (BJP) के नेताओं को शामिल कर चर्चा बटोरी थी. लेकिन अब लग रह है कि सपा के नेता भी पार्टी का विरोध शुरू कर चुके हैं. इस कड़ी में शाहजंहापुर (Shahjahanpur) से सपा की प्रत्याशी सलोना कुशवाह (Salona Kushwaha) ने साइकिल से उतरकर कमल थाम लिया है. सलोना ने बुधवार को कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना (Suresh Khanna) की मौजूदगी में पार्टी जॉइन की. बीजेपी ने तिलहर विधानसभा सीट (Tilhar Assembly Seat) से सलोना को प्रत्याशी के तौर पर टिकट दिया है.
पिछड़े समाज को मिलेगा सम्मान आपको बता दें चर्चित किलर विधानसभा सीट के विधायक रोशन लाल वर्मा ने कुछ दिनों पहले बीजेपी को छोड़ दिया था. अब वे सपा में शामिल हो गए हैं, ऐसे में तिलहर की यह सीट खाली हो गई थी. ऐसे में सलोना का यहां से उम्मीदवार बनाया जा सकता है क्योंकि यह बीजेपी के लिए फायदे का सौदा हो सकता है. सलोना कुशवाहा के बीजेपी में आने पर मंत्री सुरेश कुमार खन्ना का कहना था कि सलोना के बीजेपी में आने पर पिछड़े समाज को मान सम्मान मिलेगा. सलोना कुशवाहा के बीजेपी में आने से बरेली मंडल में बीजेपी को ताकत मिलेगी. सलोना के अलावा विधायक शरदवीर भी सपा को छोड़कर बीजेपी जॉइन करने वाले हैं.
सपा को नहीं महिलाओं की कद्र सलोना जब भाजपा कार्यालय में पहुंची और पार्टी की सदस्यता ली तो वे भावुक हो गईं. सलोना का कहना था कि महिला होने के नाते सपा में मेरी कोई कद्र नहीं थी. मुझे द्रौपदी की तरह अपमानित करके पार्टी से निकाला गया. इससे मुझे गहरा आघात पहुंचा है. दूसरी और भाजपा में महिलाओं को मान सम्मान मिलता है. मुझे पार्टी मे मान सम्मान के साथ शामिल किया गया है. भाजपा ने मेरा साथ देकर मेरी ताकत और बढ़ा दी है. अब मैं भाजपा में रहकर पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम करूंगी.
गौरतलब है कि यूपी में पहले चरण के चुनाव 10 फरवरी को होंगे. ऐसे में प्रदेश में राजनीतिक हलचल दिन प्रतिदिन तेज होती जा रही है. खासतौर पर सपा और भाजपा के बीच प्रत्याशियों को लेकर खींच तान देखी जा रही है.
Related posts:
- मुलायम की पुत्रवधु अपर्णा भाजपा में शामिल हुईं , पढ़िए अपर्णा बिष्ट यादव के बारे में
- पूर्व सीडीस बिपिन रावत के भाई कर्नल रावत बीजेपी में होंगे शामिल, उत्तराखंड से लड़ चुनाव सकते हैं
- दुःखद। दर्दनाक हादसे में बीजेपी के दो नेताओं का निधन, विजय संकल्प यात्रा से लौट रहे थे
- भाजपा में शामिल हो सकती हैं अपर्णा यादव
- इजरायल: प्रधानमंत्री नेतन्याहू की विदाई तय, 120 में से 6 सांसदों वाले नेफ्टाली बेनेट बनेंगे अगले प्रधानमंत्री, पढ़िए खबर
- आप के नेता रविंद्र जुगरान भाजपा में हुए शामिल