रेनबो न्यूज़ इंडिया* 12 फरवरी 2022
अरुणाचल प्रदेश में हिमस्खलन में शहीद हुए सेना के सात जवानों के पार्थिव शरीर असम के सोनितपुर जिले में स्थित तेजपुर वायुसेना स्टेशन से शनिवार को उनके संबंधित पैतृक गांव भेज दिये गये।
सेना के प्रवक्ता ने बताया कि गजराज कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल रवीन खोसला और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें एक समारोह में अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने बताया कि समारोह के बाद उन पार्थिव शरीरों को जम्मू-कश्मीर में अखनूर, कठुआ और खुर, पंजाब के बटाला एवं धारकलां तथा हिमाचल प्रदेश के बाजीनाथ, कांगड़ा और घमारवीं स्थित पैतृक गांव भेज दिये गये।
हवलदार जुगल किशोर, गनर (टीए) गुरबाज सिंह और राइफलमैन अरुण कट्टल, अक्षय पठानिया, विशाल शर्मा, राकेश सिंह और अंकेश भारद्वाज एक गश्ती दल का हिस्सा थे। वे अरुणाचल प्रदेश के कामेंग सेक्टर में एक ऊंचाई वाले इलाके में छह फरवरी को हिमस्खलन में शहीद हो गये थे।
इस घटना के बाद तुरंत खोज और बचाव अभियान शुरू किया गया। बचाव दल ने आठ फरवरी को समुद्र तल से 14,500 फीट की ऊंचाई पर इनके शव बरामद किए।
Related posts:
- अरुणाचल प्रदेश में हिमस्खलन में फंसे सेना के सात कर्मियों के शव मिले
- घर पहुंचा शहीद अनंत कुकरेती का पार्थिव शरीर, मचा कोहराम
- शहीद सम्मान यात्रा पहुंची भारूवाला ग्रान्ट देहरादून, शहीदों के स्वजन हुए गौरवान्वित
- जनरल विपिन रावत के पैतृक गांव सैणा का माहौल गमगीन
- हेलीकॉप्टर दुर्घटना : ब्लैक बॉक्स बरामद, एकमात्र जीवित बचा सैन्य कर्मी जीवन रक्षक प्रणाली पर
- हेलीकॉप्टर हादसा:ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार