Top Banner
निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड के लिए अंतिम मतदान प्रतिशत जारी किया

निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड के लिए अंतिम मतदान प्रतिशत जारी किया

रेनबो न्यूज़ इंडिया* 17 फरवरी 2022

उत्तराखंड में सोमवार को हुए मतदान में 65.37 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी।

राज्य में अंतिम मतदान के आंकड़े बुधवार को निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य के दूरदराज के इलाकों में तैनात मतदान दलों के आंकड़ों को जोड़ने के बाद जारी किए गए।

उत्तराखंड में 2017 के विधानसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत 65.56 प्रतिशत था। अंतिम आंकड़ों के अनुसार, उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिलों में सबसे अधिक मतदान प्रतिशत क्रमश: 74.77 प्रतिशत और 72.27 प्रतिशत दर्ज किया गया।

पर्वतीय जिलों में उत्तरकाशी में सर्वाधिक 68.48 प्रतिशत मतदान हुआ, उसके बाद नैनीताल (66.35 प्रतिशत), देहरादून (63.69 प्रतिशत), रुद्रप्रयाग (63.16 प्रतिशत), बागेश्वर (63 प्रतिशत), चंपावत (62.66 प्रतिशत), चमोली (62.38 प्रतिशत), पिथौरागढ़ (60.88 प्रतिशत), टिहरी गढ़वाल (56.34 प्रतिशत), पौड़ी गढ़वाल (54.87 प्रतिशत) और अल्मोड़ा (53.71 प्रतिशत) का स्थान रहा।

उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे।

Please share the Post to: