Top Banner Top Banner
उत्तराखंड मे बीजेपी को बहुमत देकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाये: योगी

उत्तराखंड मे बीजेपी को बहुमत देकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाये: योगी

उत्तराखंड को उत्तर प्रदेश से भागे हुए अपराधियों की शरणगाह बनने से रोकना उत्तराखंड के मतदाताओं की जिम्मेदारी- योगी आदित्यनाथ

रेनबो न्यूज़ इंडिया* 12 फरवरी 2022

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने शनिवार को उत्तराखंड की जनता से विधानसभा चुनाव में कोई गलती न करने की अपील करते हुए कहा कि थोड़ी सी भी चूक देश की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाल सकती है ।

उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को हो रहे मतदान से पहले टिहरी में भाजपा प्रत्याशी किशोर उपाध्याय के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘ अगर उत्तराखंड में भाजपा की सरकार नहीं होगी तो उत्तर प्रदेश से भागने वाले सभी अपराधी यहां शरण लेकर तबाही मचाएंगे ।’’

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड एक तो उनकी जन्मभूमि है और दूसरा सीमांत प्रदेश भी है । उन्होंने कहा, ‘‘ राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से इसका अपना महत्व है और उत्तर प्रदेश से सटा होने के कारण चिंता का विषय भी है । उत्तर प्रदेश में जब हम अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करेंगे तथा अगर यहां भाजपा की सरकार नहीं होगी तो वे सब यहां आकर शरण लेंगे और तबाही मचाएंगे ।’’

योगी ने कहा कि आजकल आ रहे सभी सर्वेंक्षण और ओपिनियन पोल संकेत दे रहे हैं कि भाजपा उत्तर प्रदेश में वापस सत्ता में आ रही है । उन्होंने कहा कि 2017 में भाजपा को जितनी सीटें मिली थीं, 2022 में भी उतनी ही मिलेंगी ।

उत्तराखंड जैसे ‘राष्ट्रीय सुरक्षा के अभेद्य दुर्ग’ में छेद करने का प्रयास करने के लिए कांग्रेस की आलोचना करते हुए योगी ने कहा कि उसे यहीं रोक दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सही दिशा में जा रहा है और उसे उसी रास्ते पर चलते रहना चाहिए ।

प्रदेश में मुस्लिम विश्वविद्यालय की बात करने के लिए कांग्रेस पर हमला बोलते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि पार्टी के पास कोई नेतृत्व नहीं है। हिंदु को ‘सांप्रदायिक की बजाय सांस्कृतिक शब्द’ बताते हुए आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘स्वामी विवेकानंद ने वैश्विक मंच पर हमें गर्व से कहना सिखाया कि हम हिंदु है । लेकिन राहुलजी के पूर्वज कहते थे कि हम ‘एक्सीडेंटल हिंदु’ हैं ।’’

उन्होंने कहा कि जिसे खुद को हिंदु कहने में गौरव नहीं है, वह हिंदु शब्द को परिभाषित नहीं कर सकता और इसलिए उसे सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है ।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email