रेनबो न्यूज़ इंडिया * 4 जनवरी 2022
चीन की राजधानी बीजिंग में हो रही 2022 शीतकालीन ओलिंपिक के उद्घाटन या समापन समारोह में भारत के राजनयिक शामिल नहीं होंगे।
गलवान घाटी हिंसा में शामिल चीनी सैनिक के हाथ में ओलंपिक खेलों की मसाल पकड़ाकर चीन ने जो राजनीति की है, उसे भारत ने अफसोसजनक बताया और बीजिंग ओलंपिक का राजनैतिक बहिष्कार कर दिया है। वहीं, भारत सरकार के इस फैसले का अमेरिका ने स्वागत किया गया है।
गुरुवार को भारत ने कहा कि, बीजिंग स्थित उसके दूत शुक्रवार से शुरू होने वाले शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन या समापन समारोह में शामिल नहीं होगा। यानि, भारत सरकार ने राजनयिक स्तर पर बीजिंग ओलंपिक खेलों का बहिष्कार कर दिया है।
हालांकि, भारत की तरफ से खिलाड़ी शामिल होंगे और बीजिंग ओलंपिक के अलग अलग खेलों में हिस्सा लेंगे।
जून 2020 में गलवान संघर्ष में भारत के एक कर्नल संतोष बाबू समेत 20 सैनिक शहीद हो गये थे, वहीं चीन को भी काफी नुकसान पहुंचा था और ओलंपिक खेलों में गलवान संघर्ष को लाने की वजह से भारत सरकार ने बीजिंग ओलंपिक का राजनीतिक बहिष्कार किया है। शुक्रवार को 24वें शीतकालीन ओलिंपिक समारोह का उद्घाटन होगा।
भारत से पहले अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई देश बीजिंग ओलंपिक खेलों का डिप्लोमेटिक बहिष्कार कर चुके हैं और अब भारत सरकार के फैसले का अमेरिका ने स्वागत किया है।
अमेरिकी सीनेट फॉरेन रिलेशन कमिटी के चेयरमैन ने बयान जारी करते हुए कहा है कि, ”मैं बीजिंग ओलंपिक का डिप्लोमेटिक बहिष्कार में शामिल होने के लिए भारत की सराहना करता हूं। हम उन सभी देशों के साथ खड़े हैं जो#Olympics2022 को राजनीतिक जीत में बदलने की कोशिश करने वाले चीन कम्युनिस्ट पार्टी के के शिनजियांग में जघन्य तरीके से मानवाधिकारों के हनन और कोल्ड ब्लड जुर्म के खिलाफ हैं।”
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि, ”यह वास्तव में खेदजनक है कि चीनी पक्ष ने इस तरह की घटना का राजनीतिकरण करने के लिए ओलंपिक के मंच को चुना है।
विदेश मंत्रालय की घोषणा के बाद प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शशि शेखर वेम्पति ने कहा कि दूरदर्शन का खेल चैनल ओलिंपिक के उद्घाटन या समापन समारोह का प्रसारण नहीं करेगा। उन्होंने ट्वीट कर ये जानकारी दी ।
Related posts:
- क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने के लिये दावा करेगा आईसीसी
- तोक्यो ओलंपिक: खेलों के दौरान कोविड-19 के 458 मामले आये सामने
- Olympics: नीरज चोपड़ा के जैवलिन का गोल्ड पर निशाना, 13 साल बाद भारत को दिलाया गोल्ड
- शीतकालीन ओलंपिक के लिये भारतीय दल का मैनेजर कोरोना पॉजिटिव
- Video: ओलम्पिक में भारत को पहला मैडल, मीराबाई ने जीता सिल्वर मेडल, पढ़िए पूरी खबर
- मुख्यमंत्री धामी ने ओलंपिक की हैट्रिक गर्ल वंदना को 25 लाख से किया पुरस्कृत, शानदार प्रदर्शन के लिए दी बधाई