अगले पांच साल में उत्तराखंड में सड़कों का नेटवर्क अमेरिका जैसा होगा : गडकरी

अगले पांच साल में उत्तराखंड में सड़कों का नेटवर्क अमेरिका जैसा होगा : गडकरी

रेनबो न्यूज़ इंडिया* 11 जनवरी 2022

 केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि उत्तराखंड में अगले पांच साल में सड़कों का नेटवर्क अमेरिका की सड़कों की तरह ही अच्छा हो जाएगा।

उत्तराखंड में 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणापत्र ‘दृष्टिपत्र—2022’ जारी करने के बाद गडकरी ने अपने संबोधन में कहा कि 12,500 करोड़ रुपये की लागत वाली 825 किलोमीटर लंबी चारधाम ऑल वेदर रोड परियोजना इस साल दिसंबर तक पूरी हो जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘हर मौसम में हिमालयी मंदिरों के लिए तीर्थयात्रा सुरक्षित बनाने के साथ ही यह परियोजना उत्तराखंड के लोगों के लिए जीवनरेखा का काम करेगी।’’

केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि इस परियोजना के लिए केंद्र सरकार ने एक भी पेड़ नहीं काटने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा, ‘‘परियोजना के लिए कोई पेड़ काट नहीं जाएगा, बल्कि उन्हें दूसरी जगह लगाया जाएगा।’’

उन्होंने बताया कि टनकपुर—पिथौरागढ़ राजमार्ग और इसका लिपुलेख तक का हिस्सा भी इस साल दिसंबर से पहले पूरा हो जाएगा जिससे उत्तराखंड के रास्ते कैलाश मानसरोवर की यात्रा बहुत आसान हो जाएगी।

गडकरी ने कहा कि देहरादून और दिल्ली के बीच एक नया राजमार्ग भी बनाया जा रहा है जिससे दोनों शहरों के बीच का सफर घटकर केवल दो घंटे का रह जाएगा। उन्होंने कहा कि यह सड़क इतनी सुविधाजनक होगी कि लोग दोनों शहरों के बीच हवाई यात्रा की जगह सड़क मार्ग से यात्रा करना पसंद करेंगे।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ. केनेडी का उद्धरण देते हुए गडकरी ने कहा कि उन्होंने एक बार कहा था कि अमेरिका की सड़कें इसलिए अच्छी नहीं हैं क्योंकि वह अमीर है बल्कि अच्छी सड़कें होने के कारण ही वह अमीर है। उन्होंने कहा कि अगले पांच साल में उत्तराखंड की सड़कें भी अमेरिका की तरह अच्छी हो जाएंगी।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गंगा नदी को फिर से स्वच्छ बनाने के लिए शुरू की गयी ‘नमामि गंगे परियोजना’ के प्रभारी रहते उन्होंने गंगा किनारे बसे शहरों में सीवेज शोधन संयंत्र बनवाए और सीवेज लाइनें बिछवाईं।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में सात स्थानों पर रोपवे परियोजनाएं बनायी जा रही हैं जिनसे पर्यटन को बढावा मिलेगा।

इस संबंध में उन्होंने बताया कि केदारनाथ और हेमकुंड साहिब में रोपवे परियोजनाओं पर काम शुरू हो चुका है जबकि पांच अन्य की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने पर काम चल रहा है।

हालांकि, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इनका श्रेय राजनीतिक नेताओं को नहीं बल्कि उत्तराखंड की जनता को जाता है जिन्होंने भाजपा को सेवा का मौका दिया।

उन्होंने उम्मीद जताई कि राज्य में विकास जारी रखने के लिए आगामी चुनावों में जनता एक बार फिर भाजपा को वोट देगी।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email