देहरादून में यहां चलती रोडवेज बस बनी आग का गोला, 37 यात्री थे सवार…

देहरादून में यहां चलती रोडवेज बस बनी आग का गोला, 37 यात्री थे सवार…

रेनबो न्यूज़ इंडिया* 16 मार्च 2022

देहरादून से बरेली जा रही यूपी रोडवेज की बस में बुधवार दोपहर अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। हादसे के वक्त बस में 37 यात्री सहित कंडेक्टर व ड्राइवर बस में सवार थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, देहरादून स्थित लच्छीवाला टोलप्लाजा को जैसे ही यूपी रोडवेज की बस ने पार किया तब बस ने अचानक जोरदार आग पकड़ ली। बस में आग लगते ही यात्रियों की चीख-पुकार मचने लगी। ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए बस को रोककर सभी यात्रियों को बस से उतारा। सूत्रों की मानें तो बस के इंजन में सबसे पहले आग लगी थी, जिसके बाद पूरी बस जल गई। हादस में किसी भी यात्री के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।