रेनबो न्यूज़ इंडिया* 4 मार्च 2022 देहरादून
यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र के प्रवक्ता ने कहा कि दक्षिणी यूक्रेन के एनेर्होदर शहर में रूस के ऊर्जा संयंत्र पर हमला करने के बाद से प्रतिष्ठान में आग लग गयी है।
एक सरकारी अधिकारी ने ‘द एसोसिएटेडेट प्रेस’(एपी) को बताया कि ‘जपोरिजिया परमाणु संयंत्र’ के आस-पास के क्षेत्र में विकरण का स्तर बढ़ा हुआ पाया गया है। इस स्थान पर देश की करीब 25 प्रतिशत बिजली का उत्पादन होता है।
धिकारी ने नाम उजागर ना करने की शर्त पर यह जानकारी दी, क्योंकि सूचना को अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है।
संयंत्र के प्रवक्ता एन्ड्री तुज ने यूक्रेनी टेलीविजन को बताया कि आग को बुझाने के लिए लड़ाई रोकी जानी बेहद जरूरी है।
रूसी सेना यूक्रेनी शहर एनेर्होदर पर नियंत्रण के लिए बृहस्पतिवार से लड़ाई लड़ रही है, जहां यूरोप का सबसे बड़ा परमाणु ऊर्जा संयंत्र है और उन्होंने देश को समुद्र मार्ग से काटने के लिए भी काफी मशक्कत की है। देश के नेताओं ने नागरिकों से आक्रमणकारियों के खिलाफ छापामार युद्ध करने का आह्वान किया है।
एनेर्होदर में देश का एक-चौथाई बिजली उत्पादन होता है। वहां लड़ाई ऐसे वक्त हो रही है, जब रूस और यूक्रेन के बीच दूसरे दौर की बातचीत में नागरिकों को निकालने और मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक सुरक्षित गलियारा बनाने के संबंध में एक अस्थायी समझौता हुआ है।
Related posts:
- ब्राइटनाइट ने भारत के ऊर्जा बाजार में किया प्रवेश
- नासा ने चंद्रमा पर परमाणु संयंत्र लगाने के लिए सुझाव मांगे
- एशिया का सबसे बड़ा बायो-सीएनजी संयंत्र चलाने के लिए मप्र में किसानों से खरीदा जाएगा गोबर
- नए मुख्य सचिव संधू द्वारा ऊर्जा विभाग की समीक्षा, व्यवस्था दुरुस्त करने के दिए सख्त निर्देश
- बोरिस जॉनसन ने मोदी की शून्य उत्सर्जन प्रतिबद्धता की सराहना की
- सीएम धामी ने पवलगढ में सरफ़ेस हाइड्रो कायनेटिक परियोजना का किया शुभारंभ