महान स्पिनर शेन वॉर्न का दिल का दौरा पड़ने से निधन

महान स्पिनर शेन वॉर्न का दिल का दौरा पड़ने से निधन

रेनबो न्यूज़ इंडिया* 4 मार्च 2022 देहरादून

स्पिन गेंदबाजी को नयी परिभाषा देने वाले आस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न का थाईलैंड में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया । उनके प्रबंधन की ओर से जारी बयान के हवाले से  यह जानकारी दी गई ।वह 52 वर्ष के थे ।

फॉक्स स्पोर्ट्स डॉट कॉम डॉट एयू ’ के अनुसार वॉर्न के प्रबंधन ने एक संक्षिप्त बयान जारी किया है कि वॉर्न का थाईलैंड में निधन हो गया और इसका कारण दिल का दौरा पड़ना बताया जा रहा है ।

बयान में कहा गया ,‘‘ शेन अपने आवास पर अचेत पाये गए । मेडिकल स्टाफ की तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी ।’’

उन्होंने कहा ,‘ उनके परिवार ने इस मौके पर निजता बनाये रखने की अपील की है । समय आने पर आगे ब्यौरा दिया जायेगा ।’’

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में शुमार शेन वॉर्न ने 1992 में आस्ट्रेलिया के लिये पदार्पण करके 145 टेस्ट खेले और 708 विकेट लिये । वहीं 194 वनडे में 293 विकेट चटकाये । आईपीएल के पहले सत्र में 2008 में राजस्थान रॉयल्स ने उनकी कप्तानी में खिताब जीता था ।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email