Top Banner
देहरादून के राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज में अब बालिकाएं भी पढेंगी

देहरादून के राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज में अब बालिकाएं भी पढेंगी

रेनबो न्यूज़ इंडिया* 15 मार्च 2022

देहरादून स्थित प्रतिष्ठित राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज के 100 साल के इतिहास में पहली बार इस साल जुलाई से शुरू हो रहे नये सत्र में बालिकाओं को भी प्रवेश दिया जायेगा।
इस बात की घोषणा आरआइएमसी के कमांडेंट कर्नल अजय कुमार ने रविवार को संस्थान की स्थापना के शताब्दी समारोह के दौरान की। कर्नल कुमार ने कहा, ‘‘हम जुलाई में पांच छात्राओं को प्रवेश देने जा रहे हैं।’’
आरआइएमसी भारतीय उपमहाद्वीप का पहला सैन्य प्रशिक्षण संस्थान है जिसका तत्कालीन प्रिंस ऑफ वेल्स और बाद में सम्राट बने एडवर्ड अष्टम ने 100 साल पहले उदघाटन किया था। आज आरआईएमसी प्रतिष्ठित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी एझिमाला के लिए एक प्रमुख फीडर संस्थान है।
शताब्दी समारोह के मुख्य अतिथि उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह थे। इसमें सैन्य बलों के पूर्व और सेवारत अधिकारियों समेत आरआइएमसी के करीब 500 पूर्व छात्रों और उनके परिजनों ने भी शिरकत की ।

Please share the Post to: