Top Banner
स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के वार्षिकोत्सव की रंगारंग शुरुआत

स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के वार्षिकोत्सव की रंगारंग शुरुआत

रेनबो न्यूज़ इंडिया * 7 अप्रैल 2022

कोटद्वार (गढ़वाल)। डॉ० पी० द० ब० हि० राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार में आज महाविद्यालय की दो दिवसीय अंतर संकाय सांस्कृतिक प्रतियोगिता एवं वार्षिकोत्सव, पुरस्कार वितरण समारोह की रंगारंग शुरुआत की गई हैं। प्रथम दिवस में अंतर संकाय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य प्रो० जानकी पंवार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

सांस्कृतिक प्रतियोगिता की समारोहक एवं संचालिका डॉ० सीमा चौधरी ने बताया कि अंतर संकाय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में सुगम संगीत, लोक नृत्य, एकांकी नाटक, लोकगीत, कव्वाली, एकल नृत्य छात्रा एवं एकल नृत्य छात्र की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। अंतर संकाय में महाविद्यालय के चार संकायों कला संकाय, वाणिज्य संकाय, विज्ञान संकाय एवं बीएड संकाय के छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

अंतर संकाय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में श्री बिमलेश बछवान, सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल कोटद्वार, श्रीमती रेनू गॉड जीजीआईसी कोटद्वार, श्री डी पी ममगाई इंपीरियर इंटरनेशनल स्कूल ने निभाई। कला संकाय के संयोजक डॉ जुनिश कुमार, वाणिज्य संकाय के संयोजक डॉ प्रीति रानी, विज्ञान संकाय के संयोजक डॉ सुनीता नेगी और शिक्षा संकाय के संयोजक डॉ० अमित कुमार जायसवाल रहे।

महाविद्यालय की मीडिया प्रभारी डॉ० तनु मित्तल ने बताया की एकल गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कला संकाय, द्वितीय स्थान पर शिक्षा संकाय और तृतीय स्थान पर वाणिज्य संकाय रहा। लोकगीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कला संकाय, द्वितीय स्थान पर विज्ञान संकाय, तृतीय स्थान पर वाणिज्य संकाय रहा, एकांकी नाटक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर वाणिज्य संकाय, द्वितीय स्थान पर कला संकाय और तृतीय स्थान पर शिक्षा संकाय रहा।

एकल नृत्य छात्र प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर वाणिज्य संकाय, द्वितीय स्थान पर शिक्षा संकाय, तृतीय स्थान पर कला संकाय रहा। लोकनृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर विज्ञान संकाय, द्वितीय स्थान पर शिक्षा संकाय, तृतीय स्थान पर वाणिज्य संकाय रहा। कव्वाली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कला संकाय, द्वितीय स्थान पर विज्ञान संकाय और तृतीय स्थान पर शिक्षा संकाय रहा। एकल नृत्य छात्रा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कला संकाय, द्वितीय स्थान पर वाणिज्य संकाय, और तृतीय स्थान पर विज्ञान संकाय रहा।

सभी विजित प्रतिभागियों का पुरुस्कार वितरण कल किया जाएगा। ओवरऑल चैंपियनशिप चल वैजन्ती कला संकाय को मिली। प्रथम स्थान पर कला संकाय, द्वितीय स्थान पर वाणिज्य संकाय और तृतीय स्थान पर विज्ञान और शिक्षा संकाय सयुक्त रूप से रहे।

इस अवसर पर डॉ० एम० डी० कुशवाहा, डॉ० एस आर कटियार, डॉ० महंथ मौर्य, डॉ० पी एन यादव, डॉ० अभिषेक गोयल, डॉ० रमेश सिंह चौहान, डॉ० स्वाति नेगी, डॉ० अमित कुमार जायसवाल, डॉ० प्रीति रानी तथा महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Please share the Post to: