वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ समापन

वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ समापन

रेनबो समाचार * 26 मार्च 2021
जामणी खाल (टिहरी गढ़वाल)।  दिनाँक 26 को राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी (नैखरी), टिहरी गढ़वाल में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता सत्र 2020-21 का दूसरे पुरस्कार वितरण के साथ समापन किया गया।

महाविद्यालय प्राचार्य पुष्पा उनियाल ने महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी डॉ० विनोद कुमार रावत एवं समस्त महाविद्यालय परिवार को कार्यक्रम के सफल समापन पर बधाई दी। साथ ही प्राचार्य ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और आगे आने वाले जीवन में और बेहतर करने की सलाह के साथ एक सफल नागरिक बनने की प्रेरणा भी दी। प्राचार्य ने छात्रों द्वारा खेल प्रतियोगिता में भागीदारी की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्य महिला सशक्तिकरण, आत्म निर्भरता एवं आत्म बल जागृत करने का प्रभावी माध्यम हैं।

महाविद्यालय में हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ० अरविंद सिंह राणा कार्यक्रम का मंच संचालन किया।

दूसरे दिन आयोजित प्रतियोगिताओं के परिणाम

800 M (महिला वर्ग) में कोमल प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान आरती असवाल, तृतीय स्थान शीतल ने प्राप्त किया।
800 M (पुरुष वर्ग) में प्रकाश लाल प्रथम स्थान, मनोज कुमार द्वितीय और तृतीय स्थान पर गौरव रहे।
400 M ( पुरुष वर्ग) में प्रथम स्थान प्रकाश लाल, द्वितीय स्थान विजय और तृतीय स्थान पर हिमांशु रहे।

बैडमिंटन महिला एकल विजेता प्रियंका और उपविजेता अंजली चंद रही। बैडमिंटन महिला युगल में विजेता टीम में शीतल एवं रीना तथा उपविजेता टीम बी गीतांजलि एवं काजल शामिल रहे।

कबड्डी प्रतियोगिता (महिला वर्ग) में विजेता टीम पहाड़ी जोश, उपविजेता टीम नाइन सिस्टर्स, कबड्डी प्रतियोगिता (पुरुष वर्ग), विजेता टीम महाकाल (कप्तान: प्रकाश लाल) शामिल रहे। वॉलीबॉल (पुरुष वर्ग), विजेता टीम “जय मां चंद्रबदनी” (कप्तान आशुतोष चमोली)।

लंबी कूद (महिलावर्ग), प्रथम स्थान कोमल (बी ए पंचम सेमेस्टर), द्वितीय स्थान अंजली चंद बी ए पंचम सेमेस्टर, तृतीय स्थान रंजीता (बी ए प्रथम वर्ष), लंबी कूद (पुरुष वर्ग), प्रथम स्थान अनूप भट्ट (बी ए पंचम सेमेस्टर), द्वितीय स्थान मनोज कुमार (बी ए पंचम सेमेस्टर), तृतीय स्थान गौरव (बी ए प्रथम वर्ष)। सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर डॉ० सुषमा चमोली, डॉ० पी एस बिष्ट, डॉ० आशुतोष कुमार, डॉ० देवेन्द्र रावत, अनुपा फोनिया, डॉ० शाकिर शाह, वंदना सिंह, डॉ० आशुतोष जंगवाण, नरेश लाल, सौम्या कबटियाल, केदारनाथ भट्ट, अजय लिंगवाल, पूर्ण सिंह रावत, उत्तम सिंह, पवन सिंह, दिनेश पुंडीर, अकलेश, चैन सिंह बिष्ट, भुवनेश बिष्ट उपस्थित थे। 

Please share the Post to: