कंगना रनौत ने की घोषणा, उनकी फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ ओटीटी पर होगी रिलीज़

कंगना रनौत ने की घोषणा, उनकी फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ ओटीटी पर होगी रिलीज़

रेनबो न्यूज़ इंडिया* 29अप्रैल 2022

कंगना रनौत प्रड्यूसर के तौर पर अपनी जर्नी शुरू कर रही हैं। कंगना ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ ( Tiku Weds Sheru) के ओटीटी पर रिलीज़ होने की जानकारी शेयर की है।

कंगना रनौत के अपने प्रॉडक्शन में तैयार नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर की फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ कंगना की पहली सोलो डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म है। अपनी इस फिल्म को लेकर बातें करते हुए कंगना ने अपने स्टेटमेंट में कहा है, ‘टीकू वेड्स शेरू एक COVID बेबी है। जब इस फिल्म की प्लानिंग शुरू की गई थी, मैं भी कोविड की चपेट में थी, लेकिन अमेजन प्राइम वीडियो की टीम ने इस फिल्म के निर्माण को पूरी तरह से संभाल लिया।’