मुंबई, 12 अगस्त: अभिनेत्री कंगना रनौत ने बृहस्पतिवार को अपनी फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग बुडापेस्ट में पूरी कर ली।
निर्देशक रजनीश रज़ी घई की इस फिल्म में कंगना एक अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगी। उनके किरदार का नाम एजेंट अग्नि है।
अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों को फिल्म की शूटिंग पूरी होने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘‘ मेरी फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है। अभी से ‘धाकड़’ की याद आ रही है।’’
रनौत ने फिल्म सेट का एक वीडियो भी साझा किया। फिल्म में अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी नजर आएंगे। ‘सोहेल मकलाई प्रोडक्शन्स’ और ‘एसाइलम फिल्म्स’ के बैनर तले फिल्म का निर्माण किया गया है।
फिल्म निर्माताओं ने जनवरी में घोषणा की थी कि फिल्म एक अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Related posts:
- अभिनेत्री कंगना रनौत मुंबई पुलिस के समक्ष पेश
- केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर 24 सितंबर को पहले हिमालयन फिल्म महोत्सव की शुरुआत करेंगे
- कंगना रनौत ने ‘तेजस’ फिल्म की शूटिंग शुरू की
- कृति सैनन ने ‘आदिपुरुष’ की शूटिंग पूरी की
- विज्ञान पर आधारित संस्कृत भाषा की पहली फिल्म बताएगी ‘मंगलयान’ की गाथा
- शेफाली शाह की ‘डॉक्टर जी’ की शूटिंग पूरी