रेनबो न्यूज़ इंडिया * 8 अप्रैल 2022
कोटद्वार (गढ़वाल)। डॉ० पी० द० ब० हि० राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार में वार्षिकोत्सव, पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारंभ प्राचार्य प्रो० जानकी पंवार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। संगीत विभाग प्रभारी डॉ० चंद्र प्रभा भारती एवं छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक झांकी का शानदार प्रस्तुतीकरण किया गया। संगीत विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत का प्रस्तुतीकरण किया गया।
सांस्कृतिक प्रतियोगिता की समारोहक एवं संचालिका डॉ० सीमा चौधरी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि पुरस्कार वितरण समारोह में अंतर संकाय सांस्कृतिक प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों, महाविद्यालय के मेघावी छात्र/छात्रा, उत्तराखंड महोत्सव में आयोजित प्रतियोगिता के विजित प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया गया।

महाविद्यालय की मीडिया प्रभारी डॉ० तनु मित्तल ने बताया की एकल गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कार्तिकेय कला संकाय, द्वितीय स्थान पर चंद्रपाल राज शिक्षा संकाय और तृतीय स्थान पर आंचल वाणिज्य संकाय रही। लोकगीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शिवांगी, साहिबा, आशा, शिक्षा, कार्तिकेय, सुशांत कला संकाय, द्वितीय स्थान पर साक्षी, अंजली, निकिता, आकांक्षा, गायत्री, अंजली विज्ञान संकाय, तृतीय स्थान पर मीनाक्षी, अंजली, मोनिका, पूजा, शूबी, भारती वाणिज्य संकाय रहा, एकांकी नाटक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आकाश मखलोगा एवं टीम वाणिज्य संकाय, द्वितीय स्थान पर पियूष सुंदरियाल एवं टीम कला संकाय और तृतीय स्थान पर आशीष नेगी एवं टीम शिक्षा संकाय रहा।

एकल नृत्य छात्र प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कुनाल नेगी वाणिज्य संकाय, द्वितीय स्थान पर आयुष शिक्षा संकाय, तृतीय स्थान पर अंकित कला संकाय रहा। लोकनृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सपना भारती एवं टीम विज्ञान संकाय, द्वितीय स्थान पर वंदना रावत एवं टीम शिक्षा संकाय, तृतीय स्थान पर कुनाल नेगी एवं टीम वाणिज्य संकाय रहा। कव्वाली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कार्तिकेय एवं टीम कला संकाय, द्वितीय स्थान पर गुंजन बिष्ट एवं टीम विज्ञान संकाय और तृतीय स्थान पर चंद्रपाल राज एवं टीम शिक्षा संकाय रहा। एकल नृत्य छात्रा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर स्वर्णिमा मेसी कला संकाय, द्वितीय स्थान पर शिल्पा रावत वाणिज्य संकाय, और तृतीय स्थान पर अदिति लखेड़ा विज्ञान संकाय रही। ओवरऑल चैंपियनशिप की चल वैजन्ती कला संकाय को मिली।
महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका वातायन का विमोचन
इस अवसर पर महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका वातायन का भी विमोचन किया गया। प्राचार्य ने पत्रिका समिति के संयोजक डॉ० अमित कुमार जायसवाल और अन्य सदस्यो को शुभकामनाये प्रेषित की।
इस अवसर पर सांस्कृतिक समिति की संयोजक डॉ० सीमा चौधरी एवं डॉ० संजीव कुमार, डॉ० विनोद सिंह द्वारा डिजाइन किए महाविद्यालय के सांस्कृतिक कैलेंडर का भी विमोचन प्राचार्य प्रो० जानकी पंवार द्वारा किया गया। प्राचार्य एवं महाविद्यालय एनसीसी प्रभारी डॉ० डी एस चौहान ने गणतंत्र दिवस परेड में प्रतिभाग करने वाले छात्र विवेक नेगी को भी पुरस्कृत किया।
प्राचार्य प्रो० जानकी पंवार ने सभी प्रतिभागियों को उनके सराहनीय प्रस्तुतीकरण की प्रशंसा की तथा कहा की हार और जीत जीवन का एक हिस्सा है। किसी भी कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के साथ साथ पढ़ाई में भी आगे रहना अनिवार्य है।
इस अवसर पर डॉ० एम० डी० कुशवाहा, डॉ० एस आर कटियार, डॉ० हंथ मौर्य, डॉ० अनुराग अग्रवाल, डॉ० पी एन यादव, डॉ० अभिषेक गोयल, डॉ० रमेश सिंह चौहान, डॉ० स्वाति नेगी, डॉ० अमित कुमार जायसवाल, डॉ० प्रीति रानी तथा महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
Related posts:
- स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के वार्षिकोत्सव की रंगारंग शुरुआत
- कोटद्वार महाविद्यालय में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं के नामों की घोषणा
- वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ समापन
- राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग स्वच्छता पखवाड़ा जन जागरूकता रैली के साथ संपन्न
- पारंपरिक कुमाऊँनी ऐपण आर्ट क्या हैं, पढ़िए इसके आधुनिक उपयोग और लोकप्रियता के बारे में
- महाविद्यालय डोईवाला में विज्ञान दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित, विजेता छात्र पुरस्कृत