रेनबो न्यूज़ इंडिया* 15 अप्रैल 2022
पौड़ी- पौड़ीगढ़वाल जिले में सेंट थॉमस स्कूल द्वारा बिना लाइसेंस के कक्षाएं संचालित करने का मामला सामने आया है।
स्कूल के औचक निरिक्षण में इस मामले का खुलासा होने पर पौड़ी गढ़वाल ज़िला शिक्षा अधिकारी ने सेंट थॉमस स्कूल के खिलाफ बिना लाइसेंस के 1 से 8 तक कक्षाएं संचालित करने पर कार्रवाई करते हुए स्कूल पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी ने शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत बिना मान्यता संचालन पर प्रबंधक व प्रधानाचार्य को नोटिस जारी करते हुए जुर्माना ठोका है। मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी आनंद भारद्वाज ने मंगलवार को सेंट थॉमस स्कूल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल में कागजों की गहनता से जांच की। निरीक्षण के दौरान सामने आया कि इस नामी स्कूल ने 1 से 8 तक कक्षाएं संचालन को लेकर शिक्षा विभाग से नियमानुसार कोई मान्यता नहीं ली है और आईसीएसई बोर्ड से संबंद्धीकरण कर स्कूल संचालन किया जा रहा है। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने इसे शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 का उल्लंघन माना है। इस पर कार्रवाई करते हुए सीईओ ने निजी विद्यालय के प्रबंधक और प्रधानाचार्य को नोटिस जारी करते हुए एक लाख का जुर्माना लगाने के आदेश जारी किए हैं।
Related posts:
- भागीरथी नदी के बीचों बीच बिना अनुमति के बना डाली सड़क , प्रशासन ने लगाया जुर्माना
- परीक्षा में करीना कपूर के बेटे के बारे में पूछा गया सवाल, स्कूल को जारी होगा नोटिस
- कौशल शिक्षा को व्यवस्थित बनाने के लिये राष्ट्रीय उच्च शिक्षा अर्हता ढांचा ला रही है सरकार
- ब्लाक स्तर पर 2024 तक एक आदर्श विद्यालय, सरकार ने तैयार किया खाका
- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में धीमी ओवर गति के लिए भारत पर जुर्माना
- तीरंदाजी विश्व कप में भारत को मिले चार गोल्ड, दीपिका ने मनवाया लोहा