Top Banner
उत्तराखंड। बिना लाइसेंस के स्कूल संचालित करने पर  एक लाख का जुर्माना लगा

उत्तराखंड। बिना लाइसेंस के स्कूल संचालित करने पर एक लाख का जुर्माना लगा

रेनबो न्यूज़ इंडिया* 15 अप्रैल 2022

पौड़ी- पौड़ीगढ़वाल जिले में सेंट थॉमस स्कूल द्वारा बिना लाइसेंस के कक्षाएं संचालित करने का मामला सामने आया है।

स्कूल के औचक निरिक्षण में इस मामले का खुलासा होने पर पौड़ी गढ़वाल ज़िला शिक्षा अधिकारी ने सेंट थॉमस स्कूल के खिलाफ बिना लाइसेंस के 1 से 8 तक कक्षाएं संचालित करने पर कार्रवाई करते हुए स्कूल पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

मुख्य शिक्षा अधिकारी ने शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत बिना मान्यता संचालन पर प्रबंधक व प्रधानाचार्य को नोटिस जारी करते हुए जुर्माना ठोका है। मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी आनंद भारद्वाज ने मंगलवार को सेंट थॉमस स्कूल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल में कागजों की गहनता से जांच की। निरीक्षण के दौरान सामने आया कि इस नामी स्कूल ने 1 से 8 तक कक्षाएं संचालन को लेकर शिक्षा विभाग से नियमानुसार कोई मान्यता नहीं ली है और आईसीएसई बोर्ड से संबंद्धीकरण कर स्कूल संचालन किया जा रहा है। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने इसे शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 का उल्लंघन माना है। इस पर कार्रवाई करते हुए सीईओ ने निजी विद्यालय के प्रबंधक और प्रधानाचार्य को नोटिस जारी करते हुए एक लाख का जुर्माना लगाने के आदेश जारी किए हैं। 

Please share the Post to: