रेनबो न्यूज़ इंडिया* 8 अप्रैल 2022
देहरादून: सीएम धामी ने सरकार बनते ही ऐलान किया था कि भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई जाएगी। उस दिशा में सरकार ने आज कदम भी बढ़ा दिया है। भ्रष्टाचार रोकने के लिए आज से हेल्पलाइन नंबर शुरू हो जाएगा। किसी भी तरह के भ्रष्टाचार के मामले की इस नंबर पर शिकायत की जा सकेगी।सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए 1064 टोल फ्री नंबर जारी कर दिया गया है। भ्रष्टाचार की शिकायत इस नंबर पर दर्ज की जा सकेगी। इतना ही नहीं सीएम धामी ने विजिलेंस के एप का भी शुभारंभ किया। इस एप के जरिए लोग शिकायक कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एप पर जो भी शिकायतें आती हैं, उनका यथाशीघ्र निस्तारण किया जाए। यदि किसी शिकायतकर्ता की शिकायत विजिलेंस से संबंधित नहीं है, तो उसे सीएम हेल्पलाइन एवं संबंधित विभाग को भेजा जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि शिकायतकर्ता द्वारा जो शिकायत की गई, उसके स्टेटस अपडेट की पूरी जानकारी उन्हें मिले। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सतर्कता विभाग के दो इंस्पेक्टरों को विवेचना करने के लिए टैबलेट भी प्रदान किये। सतर्कता विभाग के अन्य कार्मिकों को भी विवेचना के लिए टैबलेट दिये जायेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचारियों पर सख्त कारवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने निदेशक सतर्कता को निर्देश दिये कि भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड एप- 1064 का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाए। निदेशक सतर्कता अमित सिन्हा ने जानकारी दी कि 1064 नम्बर पर एप के माध्यम से एवं फोन से कोई भी व्यक्ति शिकायत कर सकता है। यह नम्बर भारत सरकार से प्राप्त है। एप के माध्यम से प्रत्येक शिकायत रजिस्टर होगी, जिसका पूरा डाटा सुरक्षित रखा जायेगा। शिकायतकर्ता की पूरी गोपनीयता रखी जायेगी। यह एप हिन्दी एवं अंग्रेजी दानों भाषाओं में है।
Related posts:
- लोकपाल ऑनलाइन पोर्टल से अब आसानी से कर सकेंगे भ्रष्ट अधिकारियों की शिकायत दर्ज
- सफलता: उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा 2 अन्य राज्यों से 14 साइबर अपराधी गिरफ्तार
- फर्जी अमेज़न कस्टमर केयर ने ठगे 1 लाख 7 हजार, चमोली में शिकायत पर आरोपी बिहार से गिरफ़्तार
- खंडूरी बने नए एसएसपी देहरादून, साथ ही कई पुलिस अधिकारिओं के तबादले
- कौशिक के ट्वीट को ‘फर्जी’ बताते हुए भाजपा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
- लालच या व्यापार की आड़ में प्रदेश में बढ़ता साइबर अपराध का ग्राफ